Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 1 के 4 एवेन्यू में अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बताया गया है कि चुनाव की प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू होगी। 22 दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन विजेता प्रत्याशियों का परिणाम घोषित किया जाएगा। यह चुनाव लंबे समय से लटका हुआ था, क्योंकि निवासियों का आरोप था कि अगस्त में एओए का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद चुनाव नहीं कराए गए। इसके अलावा बिना अनुमति के पैसों के खर्च करने की भी शिकायत की गई थी।
लग रहा था जानबूझकर चुनाव प्रक्रिया टालने का आरोप
गौर सिटी 1 के 4 एवेन्यू में एओए चुनाव को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था। निवासियों ने आरोप लगाया था कि एओए ने चुनाव प्रक्रिया को जानबूझकर टाल रखा था, जबकि उनका कार्यकाल अगस्त में ही समाप्त हो चुका था। इसके साथ ही डिप्टी रजिस्ट्रार से भी शिकायत की गई थी कि बिना निवासियों की अनुमति के पैसों का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा था। शनिवार को निवासियों ने चुनाव न कराने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने चुनाव की तारीखों की घोषणा की।
22 दिसंबर को होगा मतदान
17 दिसंबर को गौर सिटी 1 के 4 एवेन्यू में एओए चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन पत्रों की बिक्री 17 दिसंबर से होगी और 18 दिसंबर को प्रत्याशियों के नामांकन का परीक्षण किया जाएगा। 19 दिसंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। 22 दिसंबर को मतदान होगा, और उसी दिन मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी। चुनाव की घोषणा के बाद अब निवासियों में उत्साह है, क्योंकि लंबे समय से चुनाव में हो रही देरी के कारण उनमें असंतोष था।