ग्रेटर नोएडा वेस्ट : हजारों निवासी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे, प्रतिनिधियों से नहीं मिली मदद

Tricity Today | सोसायटी के लोग



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में काफी सोसायटी है। इन सोसायटी में रहने वाले हजारों निवासी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन मुद्दों को लेकर ही रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित नेफोवा कार्यालय पर एक बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न सोसाइटी से सैकड़ों लोग पहुंचे और उन्होंने अपनी समस्याएं सामने रखी। बैठक में फ्लैट की रजिस्ट्री, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अंडरपास, मेट्रो अस्पताल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता पर चर्चा हुई।

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न सोसाइटियों के लोगों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में सभी लोगों ने अपने प्रतिनिधियों से समस्याओं पर खुलकर सवाल-जवाब करने की बात कही। कई सोसाइटियों में रजिस्ट्री नहीं हो रही, सोसाइटियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, बिल्डर सुनवाई नहीं कर रहा और भी अन्य समस्याएं हैं, लेकिन हमारे प्रतिनिधि समस्या के निदान पर कोई बात नहीं कर रहे। 

विभिन्न सोसाइटियों से आए लोगों ने चारमूर्ति पर अंडरपास की जरूरत पर जोर दिया। पृथलाचौक पर फ्लाईओवर बनने के साथ वाहनो का प्रेशर सीधे चारमूर्ति पर आएगा। चारमूर्ति पर फ्लाईओवर बनना बहुत जरूरी है। बैठक में अभिलंब मेट्रो की जरूरत पर भी चर्चा हुई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में परिवहन के लिए कोई भी सरकारी साधन उपलब्ध नहीं है। लोग अपने अपने वाहन और प्राइवेट ऑटो पर निर्भर हैं, सरकारी परिवहन भी जरूरी है। सरकारी अस्पताल ना होने की वजह से निवासियों को प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। सरकारी अस्पताल बनवाने पर भी जोर देना है।

आज के बैठक में श्वेता भारती, रंजना भारद्वाज, ज्योति जैसवाल, मनीष कुमार, संजीव सक्सेना, अनुराग कुमार, दीपक कुमार, अनुपम मिश्रा, सुनील सचदेव, सुमिल जलोटा, अजय सिंह, राहुल गर्ग और राजेश मिश्रा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरें