Greater Noida News : दिल्ली में हाल ही में हुई एक दुर्घटना के बाद, उत्तर प्रदेश में अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। शनिवार को दादरी में 10 अनधिकृत कोचिंग सेंटरों को जिला प्रशासन ने बंद करा दिया है। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद जिले के कोचिंग सेंटर्स हड़कंप मच गया है।
10 कोचिंग सेंटरों को नोटिस किया जारी
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गठित एक विशेष समिति लगातार इन अवैध केंद्रों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, "हमने बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे 10 कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किया है और उन्हें तत्काल बंद करने का आदेश दिया है।" प्रशासन ने इन केंद्रों के संचालकों को 6 अगस्त तक जवाब देने का समय दिया है। उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि वे बिना आवश्यक मानकों और अनुमतियों के कैसे अपने केंद्र चला रहे थे।
7-8 को किया सील
यह कार्रवाई दिल्ली के एक बेसमेंट में स्थित कोचिंग सेंटर में हुई दुर्घटना के बाद शुरू हुई है। उस घटना ने पूरे देश में अवैध शैक्षणिक केंद्रों की ओर ध्यान आकर्षित किया था। डॉ. सिंह ने बताया कि अब तक जिले में लगभग 22 कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिनमें से 7-8 को सील किया गया है। उन्होंने कहा, "हम सभी अवैध केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।"
इन कोचिंग को जारी हुए नोटिस
आरएस कोचिंग सेंटर
आरके कोचिंग क्लासेस
मैथ्स जोन
कनिष्का कोचिंग सेंटर
साई स्टडी सर्किल
जीएनआर क्लासेस
आधारशिला
जेबीबीएस कोचिंग
विनोद एजुकेशनल प्वाइंट
स्टडी हब कोचिंग
शहर ही नहीं गांवों में भी चल रहा यह खेल
चिंता का एक और विषय यह है कि केवल शहरी क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी इन अवैध केंद्रों की संख्या बढ़ रही है। दादरी, जेवर, जारचा और बिसरख जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को केवल पंजीकृत और मान्यता प्राप्त कोचिंग सेंटरों में ही भेजें। साथ ही, किसी भी अवैध केंद्र के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत स्थानीय अधिकारियों को सूचित करें।