अच्छी खबर : गौतमबुद्ध नगर के 121 परिषदीय विद्यालय बनेंगे हाईटेक, कॉन्वेंट स्कूलों को देंगे टक्कर

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के 121 परिषदीय स्कूल नेशनल लेवल के कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर देंगे। जिले के 121 सरकारी स्कूलों के विकास कार्य के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। इन स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत विकसित किया जाएगा। स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब समेत 19 बिंदुओं पर विकास कार्य होंगे।

अकेले बिसरख क्षेत्र के 71 स्कूल
गौतमबुद्ध नगर शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 121 परिषदीय स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत सांवरा जाएगा। इसकी सूची तैयार की जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा स्कूल शहरी क्षेत्र के हैं। अकेले बिसरख क्षेत्र के 71 स्कूल हैं। इसकी फाइनल सूची अभी तक तैयार नहीं की गई है।

जिले में 501 परिषदीय स्कूल
रिपोर्ट के मुताबिक इसमें बिसरख से लेकर दादरी, जेवर और दनकौर ब्लॉक के भी परिषदीय स्कूलों का भी नाम शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में 501 परिषदीय स्कूल हैं। जिनमें करीब 90 हजार बच्चे पढ़ाई करते हैं।

अन्य खबरें