Noida/Greater Noida : आम्रपाली प्रोजेक्ट से जुड़े घर खरीदारों के लिए बड़ी खबर है। आज शनिवार को 379 लोगों को अपने घर की चाबी मिल जाएगी। आज से पहली बार फ्लैट पर कब्जा मिलना शुरू होगा। सिलिकॉन सिटी-2 प्रोजेक्ट में 101 और ड्रीम वैली विला में 278 घर खरीदारों को अपने आशियाने की चाबी आज मिलेगी। एनबीसीसी का दावा है कि अगले 90 दिनों के भीतर 8518 घर खरीदारों को फ्लैट मिल जाएगा यानी कि दीवाली के मौके पर नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन इन 8518 लोगों को घर की चाबी सौपेंगी।
3500 फ्लैट अभी तक तैयार
बताया जा रहा है कि इन फ्लैटों में फिनिसिंग का कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है। पिछले करीब 3 सालों से एनबीसीसी कोर्ट अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को पूरा कर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक तभी करीब 3500 फ्लैट तैयार कर कोर्ट रिसीवर को हैंडओवर कर दिया गया है।
11,873 फ्लैट हो जाएंगे तैयार
कोर्ट रिसीवर घर खरीदारों से बकाया पैसा जमा करने के बाद उनको फ्लैट पर कब्जा दे रहा है। बताया जा रहा है कि दिवाली के आसपास नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न प्रोजेक्ट में करीब 8518 परिवारों के हाथ में घर की चाबी होगी और दिवाली से पहले उनको अपना आशियाना मिल जाएगा। इसी के साथ एनबीसीसी द्वारा तैयार फ्लैटों की संख्या बढ़कर 11,873 हो जाएगी।