Gautam Buddh Nagar News : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में कोरोना विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 70 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 14 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 8 दिनों में 58 बच्चे कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं। हालात पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ नजर रखे हैं। उन्होंने जिले में हाईअलर्ट रहने का आदेश दिया है।
एक्टिव केसेज की संख्या 218 हुई
स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे बड़ी चिंता कोरोनावायरस के नए मामले हैं। इनमें सबसे अधिक 16 से लेकर 18 साल तक के बच्चे हैं। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 218 तक पहुंच गयी है। हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 8 लोग संक्रमण से ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 70 नए मामलों की पुष्टि की गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 8 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं। फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में एक्टिव मामलों की संख्या 218 तक पहुंच गयी है।
अभी तक 98,902 लोग कोरोना संक्रमित पाए
आपको बता दें कि जनपद में अभी तक 98,902 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 98,194 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर वापस अपने घर लौट गए हैं। अभी तक पूरे जनपद में 460 मरीजों की कोविड-19 मौत हो चुकी है। सीएमओ ने जिले के लोगों ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण अभी गया नहीं है। इसलिए सावधानी जरूर बरतें। मास्क के बिना घर ने ना निकलें और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।
सीएम ने कहा- हाईअलर्ट रहें अफसर
गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 प्रबंधन पर बैठक के दौरान यह आदेश दिया है।
जीनोम सीक्वेंस के लिए नमूने मांगे
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में राज्य के पड़ोसी क्षेत्रों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है और इसका प्रभाव एनसीआर के जिलों में देखा जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से एनसीआर के सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखने को कहा है।" उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए पूरे एनसीआर को अलर्ट मोड पर रखा गया है। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जीनोम सीक्वेंस के लिए COVID-19 रोगियों के नमूने भेजने का आदेश दिया है।
बूस्टर टीके लगवाने का आदेश
सरकारी बयान के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में 70 और गाजियाबाद में 11 मामले दर्ज किए गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी वयस्कों को तेजी से COVID-19 टीकों की बूस्टर खुराक दी जाएं। प्रदेश के 700 निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज दी जा रही हैं। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बरेली संभाग में मलेरिया के प्रति सतर्क रहने और आगरा और लखनऊ संभाग में डेंगू की रोकथाम के बारे में जागरूकता पैदा करने को कहा है।
"इंसेफेलाइटिस पर नजर रखें"
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पूर्वांचल (पूर्वी उत्तर प्रदेश) में इंसेफेलाइटिस के बारे में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने गोरखपुर और आसपास के जिलों में हर साल फैलने वाले इंसेफेलाइटिस को काबू किया है। इस बीमारी के कारण सालाना सैकड़ों बच्चों की जान चली जाती थीं।