ग्रेटर नोएडा : गलगोटिया विश्वविद्यालय में एआईसीटीई अटल अकादमी सम्पन्न, 24 संस्थानों ने लिया हिस्सा

Tricity Today | गलगोटिया विश्वविद्यालय में एआईसीटीई अटल अकादमी सम्पन्न



Greater Noida : शनिवार को गलगोटिया विश्वविद्यालय के तत्वाधान में चल रहे जीव विज्ञान में कंप्यूटर के अनुप्रयोग पर पांच दिवसीय अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) प्रशिक्षण और शिक्षण अकादमी द्वारा प्रायोजित संकाय विकास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

एफडीपी के समन्वयक डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि इस एफडीपी में  देश के विभिन्न राज्यों से 24 संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के चौबीस आमंत्रित वक्ताओं ने जीव विज्ञान में कम्प्यूटर के विभिन्न तरीकों के उपयोग के बारे में चर्चा की। 

इस कार्यक्रम में चौदह वैज्ञानिक सत्रों के साथ-साथ आर्ट ऑफ लिविंग और नई शिक्षा नीति सत्र शामिल थे। प्रो. पीके रॉय, प्रो. नीरज शर्मा आईआईटी बीएचयू वाराणसी, डॉ. सुदीप पॉल, नेहु शिलांग, गिरिनाथ जी. पिल्लई निदेशक जास्ट्रा इनोवेशन, डॉ. अभिमन्यु ठाकुर शिकागो विश्वविद्यालय, डॉ सुबोध श्रीवास्तव एनआईटी पटना, डॉ. वल्लभ देवी लीड डेटा साइंटिस्ट, प्रो. ललित एम अग्रवाल, आईएमएस-बीएचयू वाराणसी, डॉ. मुनेंद्र सिंह जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय, डॉ. अतुल कुमार लुंड विश्वविद्यालय स्वीडन, विजय कुमार मीणा, प्रधान वैज्ञानिक और डॉ निशांत कुमार सिंह एनआईटी रायपुर इत्यादि वक्ताओं ने व्याख्यान दिया। 

समापन समारोह में प्रो. (डॉ.) प्रीति बजाज, कुलपति, गलगोटिया विश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों को जीव विज्ञान में कंप्यूटर के अनुप्रयोग को सीखने के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डॉ. आर वेंकटेश बाबू, डॉ. अवधेश कुमार डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा, डीन प्रो. ऐके जैन, प्रो. रंजना पटनायक, डॉ गौरव कुमार और विन्नी शर्मा मौजूद रहे।

अन्य खबरें