बड़ी खबर : अनिल राजपूत, जितेंद्र कुमार सिंह और जितेंद्र दीखित को गाजियाबाद में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इन थानों का SHO बनाया

Tricity Today | अनिल राजपूत (Google Photo)



Greater Noida/Ghaziabad News : लंबे समय तक ग्रेटर नोएडा में तैनात रहे अनिल राजपूत, दिनेश कुमार सिंह और जितेंद्र दीखित को गाजियाबाद पुलिस में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनिल राजपूत को लोनी कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा जितेंद्र दीखित को इंदिरापुरम कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया और दिनेश कुमार सिंह को कोतवाली थाने का प्रभारी बनाया गया। इन तीनों का कार्यकाल गौतमबुद्ध नगर में समाप्त हो गया था, जिसके बाद इनका ट्रांसफर गाजियाबाद में किया गया।

गाजियाबाद में 8 थाना प्रभारी बदले
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने जिले में 8 थाना प्रभारी बदले हैं। इनमें राजकुमार गिरी को टीला मोड़ कोतवाली, दिनेश कुमार सिंह को थाना कोतवाली, जितेंद्र सिंह दीखित को इंदिरापुरम कोतवाली, अनिल कुमार राजपूत को लोनी कोतवाली, अनुराग शर्मा को विजयनगर कोतवाली, सुभाष चंद्र पांडे को मोदीनगर कोतवाली, प्रभुदयाल को भोजपुरी कोतवाली और रामगोपाल सिंह को अंकुर विहार कोतवाली की जिम्मेदारी सौंप गई है।

गौतमबुद्ध नगर से 6 थाना अध्यक्षों के दूसरे जिलों में तबादले
आपको बता दें कि अनिल राजपूत और जितेंद्र दीखित काफी समय तक गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में तैनात रहे। अनिल राजपूत ने जारचा और बिसरख समेत काफी थानों की जिम्मेदारी संभाली है। वहीं, जितेंद्र दीखित ने फेस 3 और सूरजपुर कोतवाली अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी है। इसके अलावा जितेंद्र कुमार भी काफी समय तक नोएडा में तैनात रहे। तीनों इंस्पेक्टरों का अब ट्रांसफर गाजियाबाद में किया गया। गौतमबुद्ध नगर में समय अवधि पूरी होने पर 41 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। जिनमें 6 कोतवाली प्रभारी भी शामिल है।

अन्य खबरें