नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का असर: एमएसएमई पार्क के साथ ही बनेगा प्रशिक्षण केंद्र, उद्यमियों को मिलेगा व्यापार को विस्तार देने वाला ज्ञान

Tricity Today | Symbolic



Greater Noida News : सेक्टर-29 में विकसित होने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पार्क में उद्यमियों के प्रशिक्षण और कौशल विकास के लिए इन्क्यूबेशन के साथ प्रशिक्षण केंद्र भी बनेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) को छह हजार मीटर जमीन देने का निर्णय लिया है। केंद्र पर नए कारोबारी उद्यमिता और कौशल विकास की समझ विकसित कर सकेंगे।

एमएसएमई पार्क में 517 भूखंड
यमुना प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-29 में 288 एकड़ में एमएसएमई पार्क प्रस्तावित है। पार्क में कुल 517 भूखंड होंगे, जिन पर लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को शुरू किया जा सकेगा। कुल 517 में से 221 का लीज प्लान जारी हो चुका जबकि 117 भूखंडों की लीज कराई जा चुकी है। शेष 179 भूखंडों पर नई योजनाओं को लाया जाएगा। उन्होने बताया कि एमएसएमई पार्क में उद्यमियों को कारोबार करने के साथ ही व्यापार का विस्तार कैसे किया जाए, उसका भी प्रशिक्षण मिलेगा। नए कारोबारी उद्यमिता में कौशल विकास की समझ को विकसित कर सकेंगे। प्राधिकरण जल्द ही कंपनी को जमीन देकर इस परियोजना को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू करने जा रहा है। इससे जिले की लाखों एमएसएमई इकाइयों और छोटे कारोबारियों को लाभ मिलेगा।

अब तक 3,041 भूखंड आवंटित
औद्योगिक सेक्टर 24, 28, 29, 32, 33 के कुल 3095 एकड़ क्षेत्रफल में उद्यमियों को 3041 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। इनमें करीब 2500 एमएसएमई के लिए आवंटित हुए है। सेक्टर-32 में 1814 एमएसएमई और सेक्टर-133 मे 160 एमएसएमई इकाइयां शुरू होगी। प्राधिकरण के मुताबिक कुल 3041 भूखंडों में से अबतक 2058 का लीज प्लान जारी हो चुका हैं, जबकि 1657 की रजिस्ट्री हो चुकी है।

अन्य खबरें