Tricity Today | शनिवार को दौड़ेगी एक्वा लाइन मेट्रो
Greater Noida: उत्तर प्रदेश में शनिवार को लॉकडाउन से राहत मिलने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच दौड़ने वाली एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) का भी संचालन 14 अगस्त से शुरू हो जाएगा। इस संबंध में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation-NMRC) की प्रबंध निदेशक ऋतु महेश्वरी ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं। हालांकि शनिवार को पूरे दिन मेट्रो 15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होगी। रविवार को पहले की तरह एक्वा लाइन का संचालन बंद रहेगा।
ट्रेनों का संचालन सोमवार से शनिवार सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक किया जाएगा। एनएमआरसी की एमडी ऋतु महेश्वरी ने कहा , उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू से राहत दे दी है। इसलिए लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए एनएमआरसी ने भी शनिवार को एक्वा लाइन मेट्रो ट्रेन संचालन का फैसला लिया है। 14 अगस्त, शनिवार से नया टाइम टेबल लागू होगा। रविवार को पहले की तरह मेट्रो ट्रेन सर्विस बंद रहेगी। क्योंकि इस दिन पूरे प्रदेश में भी वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा।
सोमवार से शुक्रवार तक पीक ऑवर में सुबह 8:00 से 11:00 और शाम 5:00 से 8:00 बजे तक एक्वा लाइन मेट्रो 10 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी। नॉन पीक आवर के दौरान सोमवार से शुक्रवार तक हर 15 मिनट पर मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी। जबकि शनिवार को हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो की सेवाएं यात्रियों को मिलेंगी। मुसाफिरों को कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा।
इन स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी
पीक ऑवर सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक और शाम 5:00 से 8:00 तक फास्ट ट्रेनें संचालित हो रही हैं। ये ट्रेनें एक्वालाइन के कुल 21 स्टेशनों में से 9 स्टेशनों पर नहीं ठहरेंगी। जिन स्टेशनों पर फास्ट मेट्रो नहीं रुकेगी।
उनमें -
1. सेक्टर-50
2. सेक्टर-101
3. सेक्टर-83
4. सेक्टर-143
5. सेक्टर-144
6. सेक्टर-145
7. सेक्टर-146
8. सेक्टर-147
9. सेक्टर-148 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
लोगों ने यात्रा की
एनएमआरसी (Noida Metro Rail Corporation) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद एक्वा लाइन मेट्रो 9 जून शुरू हुई।
इसके बाद -
12 जुलाई को 9489
18 जून को 5299
25 जून को 5773
2 जुलाई को 6708
9 जुलाई को 7685
16 जुलाई को 8895 मुसाफिरों ने मेट्रो ट्रेन की यात्रा की।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें यात्री
एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतु महेश्वरी ने बताया कि दूसरी लहर के बाद मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सामान्य हो रही हैं। मुसाफिर भी धीरे-धीरे स्टेशनों की तरफ आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि एक्वा लाइन मेट्रो में सफर करने वाले सभी मुसाफिर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। अति आवश्यक न हो तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करें। घर में रहे। साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की।