दादरी विधानसभा चुनाव  : बसपा उम्मीदवार मनवीर भाटी ने किया मतदान, युवाओं से की यह अपील

Tricity Today | बसपा उम्मीदवार मनवीर भाटी



Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। दादरी विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार मनवीर भाटी ने वोट दिया है। मनवीर भाटी मूल रूप से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित बिसरख गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने पैतृक गांव में वोट दिया है।

इस दौरान मनवीर भाटी ने कहा, "मैंने युवाओं के रोजगार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले हजारों लोगों के घर की रजिस्ट्री, महिलाओं की सुरक्षा और शहर के विकास के लिए मतदान किया है।" उन्होंने आम जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा वोट करके अपने मत का दान करें। आपको बता दें कि तीनों विधानसभा सीटों पर शाम 6:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलती रहेगी।

बता दें गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। तीनों विधानसभा सीटों पर 1,840 पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है, मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। इस विधानसभा चुनाव में आम जनता अपने नए विधायक को चुनने के लिए ज्यादा जागरूक दिखाई दे रही है। इसको लेकर काफी समय से विशेष अभियान भी चलाया जा रहा था, जिसका असर तीनों विधानसभा सीटों के बूथों पर दिखाई दे रहा है। इस चुनाव में 2017 विधानसभा से ज्यादा भीड़ देखने को मिली है।

अन्य खबरें