Greater Noida News : गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट विजिट था। इस दौरान ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने पत्रकारों से बातचीत की। बातचीत के बाद उन्होंने एयरपोर्ट की खासियत पत्रकारों के साथ मिलकर देखी।
अप्रैल 2025 से शुरू होगी पैसेंजर उड़ान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विकास कार्य तेजी के साथ चल रहा है। पहले दिसंबर 2024 में उड़ान शुरू होने वाली थी, लेकिन अब अप्रैल 2025 से पैसेंजर उड़ान शुरू होगी। मतलब, नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य देरी से हो रहा है। इसको लेकर गुरुवार को ब्रीफिंग की गई। जिसमें प्रॉजेक्ट पर चर्चा हुई।
निर्माण कार्य में तेजी
खासतौर पर पैसेंजर टर्मिनल का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसमें फसाड और रूफ का काम शामिल है। बैगेज हैंडलिंग सिस्टम का इंस्टॉलेशन भी लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा एमईपी (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग) और फिनिशिंग कार्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।