Tricity Today | मैदान में उतरे कोविड प्रभारी नरेंद्र भूषण
गांवों में बिगड़ते हालात के बाद जनपद के कोविड प्रभारी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने गांवों का दौरा करना शुरू कर दिया है। बुधवार को नरेंद्र भूषण ने सैनी और तिलपता गांव का दौरा किया है। यहां कोविड मरीजों के घर जाकर परिजनों से बात की। लोगों ने बताया कि उन्हें कोविड किट नहीं मिली है। इस पर कोविड प्रभारी ने नाराजगी जताई और सीएमओ से सभी को किट मुहैया कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत सारी कार्रवाई की जाए। उन्होंने जनपद के सभी गांवों में निगरानी समिति बनाने के भी आदेश दिए हैं।
गांवों में कोरोना जैसे लक्षणों से हो रही मौतों के बाद कोविड प्रभारी नरेंद्र भूषण सड़कों पर उतर आए हैं। घोड़ी बछेड़ा गांव के बाद बुधवार को गांव सैनी और तिलपता का दौरा किया। इस दौरान नरेंद्र भूषण के साथ जीए परियोजना एके अरोड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक श्योदान सिंह, आए गौतम, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी बिसरख प्रभारी डॉ. सचिन्द्र मिश्रा मौजूद रहे।
कोविड प्रभारी ने ग्राम तिलपता और ग्राम सैनी में दी जाने वाली सहायता, कान्टैक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस, ट्रैकिंग, चिकित्सा, दवा आदि को लेकर दिशा निर्देश दिए। कोविड प्रभारी ग्राम तिलपता और ग्राम सैनी में 3 ऐसे घरों में गए, जहां पर कोविड मरीज थे। मरीजों और उनके परिवार वालों से मरीज का हालचाल जाना औी होम आइसोलेशन की चर्चा की।
ग्राम तिलपता में एक मरीज के परिवार ने बताया कि उनको कोविड मेडिसिन किट नहीं मिल रही है। उन्होंने सीएमओ से कहा कि कोविड मरीज को निर्धारित कोविड मेडिसिन किट तत्काल उपलब्ध कराई जाएं। सीएमओ से कहा कि सम्बन्धित ग्रामों में स्थलीय भ्रमण करें और कोविड प्रोटोकाल के अनुरूप सारी इंतजाम पूरा करें। कोविड प्रभारी ने बताया कि गांवों में कोविड निगरानी समिति नहीं है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और सीएमओ से सभी ग्रामों में कोविड निगरानी समिति गठित करने के लिए कहा। ग्राम तिलपता और ग्राम सैनी में संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे सेनेटाइजेशन के कार्यों पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने ग्रामीणों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की।