ग्रेटर नोएडा के दिव्य उपवन पहुंचे विधायक : निवासियों ने समस्याएं गिनाई, समाधान का दिया आश्वासन

Tricity Today | दादरी विधायक निवासियों से मिलते हुए



Greater Noida News : दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर रविवार को कवि, लेखक, समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी ओम रायज़ादा के आग्रह पर सेक्टर ओमेगा-1 स्थित दिव्य उपवन में पहुंचे। विधायक ने पार्क में आए सेक्टर निवासियों और रोजाना सैर करने वालों से मुलाकात की।

समस्याओं से कराया अवगत 
विधायक के आगमन पर वहां उपस्थित जनसमूह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और इस क्षेत्र की अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। स्थानीय निवासियों ने सफाई व्यवस्था, पार्क के रखरखाव, पेयजल और अन्य सुविधाओं को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं। विधायक ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

दो बच्चों को किया सम्मानित 
इस अवसर पर विधायक ने दिव्य शक्ति दल के दो बच्चों पियूष (13 वर्ष) और ईशान (12 वर्ष) को पेड़-पौधों की देखभाल करने के लिए माला पहनाकर और चॉकलेट देकर सम्मानित किया। बच्चों के पर्यावरण के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए विधायक ने उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि इस तरह के युवा पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में रुचि दिखा रहे हैं।

समाधान की उम्मीद जताई 
ओम रायज़ादा ने बताया कि निवासियों की समस्याओं का पूरा विवरण विधायक तेजपाल नागर को सौंपा गया है और उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन शीघ्र ही इन समस्याओं पर आवश्यक कदम उठाएगा।

अन्य खबरें