दादरी के रेलवे रोड व जीटी रोड पर अभियान के दौरान सब्जी मंडी में बिना मास्क वाले 300 लोगों के पुलिस ने चालान किये। प्रति चालान 100 रूपये वसूले गये। एसएचओ दादरी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया क्षेत्र में कोविड महामारी के प्रति जागरूक करने के लिये पुलिस की टीम लगी हुई है। उसके बाद भी कुछ लोग कोविड प्रोटॉकाल का उल्लंघन कर रहे है। इस प्रकार के लोगों के खिलाफ पुलिस टीम ने अभियान चलाकर सब्जी मंडी में बिना मास्क वाले लोगों के चालान काटे। उन्हे मास्क देकर भेजा गया। इसके अलावा धारा 144 के उल्लंधन में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें कोतवाली से जमानत देकर छोड़ दिया गया है।
पुलिस की गाडी देख बदमाश कार छोड़कर भागे
दादरी कोतवाली क्षेत्र के कटेहरा गांव के पास स्पीड तेज होने से दो कारों मे टक्कर हो गई। इससे दोनों में विवाद हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त कार वालों को नुकसान के 10 हजार रुपये दिला कर समझौता करा दिया था। मगर पुलिस के पहुंचने पर आरोपित सेंट्रो कार, हथियार व कैश छोडकर मौके से फरार हो गये। पुलिस के मुताबिक, सेंट्रो कार सवार 4 युवक गुरुवार की शाम ग्रेटर नोएडा की ओर जा रहे थे। ये कटेहरा गांव के पास पुहंचे थे तभी सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई।
अवैध हथियार और नगदी बरामद
हादसे में दूसरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसको लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच क पीडित को 10 हजार रूपये नुकसान की भरपाई कराकर समझौता करा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस की गाडी को देखकर सेंट्रो कार सवार 4 आरोपित कार को छोडकर मौके से फरार हो गये। ग्रामीणों का कहना है कि कार में अवैध हथियार व कुछ कैश था। इसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। एसएचओ दादरी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया गांव के पास खडी मिली कार को कब्जे में लेकर आरोपितों की शिनाख्त की जा रही है.