ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : अपैरल पार्क में उद्यमियों ने मांगा समय विस्तार, सीईओ अरुणवीर सिंह से की मुलाकात

Tricity Today | सीईओ अरुणवीर सिंह



Greater Noida News : यमुना सिटी में स्थित अपैरल पार्क में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों ने प्रोजेक्ट की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ठकराल के नेतृत्व में यमुना अथॉरिटी (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अरुणवीर सिंह से मुलाकात की और 3 महीने का समय विस्तार मांगा। 

64 प्लॉट्स का हुआ था आवंटन
अपैरल पार्क में कुल 64 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया गया था, जिनमें से 52 उद्योगों ने लीज डेट प्राप्त कर ली है, लेकिन 13 उद्यमियों ने अब तक अपनी लीज डेट भी नहीं करवाई है। इन 13 उद्यमियों के प्रोजेक्ट्स अब तक शुरू नहीं हो सके हैं, जिसके चलते समय सीमा बढ़ाने की मांग उठाई गई है।

समय विस्तार की मांग
उद्यमियों ने अपने प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने के लिए 3 महीने का अतिरिक्त समय मांगा है, ताकि वे औद्योगिक गतिविधियों को सुचारू रूप से शुरू कर सकें। उनका कहना है कि कुछ तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से वे निर्धारित समय पर अपने प्लॉट्स पर काम शुरू नहीं कर सके, जिससे उन्हें समय विस्तार की आवश्यकता है। 

सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह का आश्वासन
मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने उद्यमियों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण इस मुद्दे पर उचित निर्णय लेगा और जो भी कदम उद्योगों की सुविधा और प्रोजेक्ट की प्रगति के लिए आवश्यक होगा, उसे अपनाया जाएगा। 

औद्योगिक विकास में देरी का असर
अपैरल पार्क में देरी का सीधा असर नोएडा क्षेत्र के औद्योगिक विकास पर पड़ सकता है। यह पार्क क्षेत्रीय औद्योगिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है, और इसका समय पर क्रियान्वयन नोएडा के औद्योगिक परिदृश्य को और सुदृढ़ करेगा। उद्यमियों की यह मांग अगर स्वीकृत होती है, तो प्रोजेक्ट्स की प्रगति में तेजी लाने की उम्मीद की जा रही है। 

आगे की राह
अब सभी की निगाहें यमुना प्राधिकरण की अगली बैठक और CEO अरुणवीर सिंह के फैसले पर टिकी हैं, जिसमें इस समय विस्तार की मांग पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यह कदम स्थानीय औद्योगिक निवेशकों और उद्यमियों के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि समय पर उद्योग स्थापित न कर पाने की स्थिति में उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है।

अन्य खबरें