अच्छी खबर : यमुना एक्सप्रेसवे पर फरवरी में फास्टैग सिस्टम शुरू होगा, जानिए क्या फायदा मिलेगा

Tricity Today | Yamuna Expressway



यमुना एक्सप्रेसवे पर फरवरी में फास्टैग सिस्टम लागू हो जाएगा। इसके लिए आईडीबीआई बैंक पैसा खर्च करेगा। जेपी इंफ्राटेक कंपनी व्यवस्था को संचालित करेगी। इस बारे में कंपनी और बैंक की ओर से सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह को जानकारी दे दी गई है।

देशभर के नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर फास्टैग सिस्टम लागू कर दिया गया है। अभी तक यमुना एक्सप्रेसवे पर यह व्यवस्था नहीं है। ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर तीन टोल प्लाजा हैं। एक्सप्रेसवे का उपयोग करने वाले यात्री लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं। इस मामले को लेकर एक सप्ताह पहले यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बैठक बुलाई थी। एक्सप्रेसवे का संचालन करने वाली कंपनी जेपी इंफ्राटेक और बोर्ड में शामिल आईडीबीआई बैंक को सिस्टम लागू करने का आदेश दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर एक सप्ताह में कार्ययोजना नहीं भेजी गई तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। अरुणवीर सिंह का कहना है कि कंपनी और बैंक की ओर से सोमवार को योजना बनाकर भेज दी है। व्यवस्था लागू करने के लिए बैंक पैसा खर्च करेगा। फरवरी में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

अन्य खबरें