BIG BREAKING : पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, जेवर से चुनाव लड़े नरेंद्र डाढा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र डाढा बसपा से बर्खास्त, यह हैं आरोप

Tricity Today | सतवीर गुर्जर, नरेंद्र डाढ़ा और वीरेंद्र डाढ़ा



Greater Noida News : दादरी विधानसभा सीट से दो बसपा के विधायक रह चुके सतवीर गुर्जर, बीते चुनाव में जेवर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रहे नरेंद्र भाटी डाढ़ा और पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन वीरेंद्र डाढ़ा को बहुजन समाज पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। थोड़ी देर पहले इसकी जानकारी गौतमबुद्ध नगर बसपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने पत्र जारी करते हुए दी है। यह तीनों पार्टी की काफी बड़े और दिग्गज नेता हैं। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर के समाजवादी पार्टी या भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। उस वक्त सतवीर गुर्जर ने बसपा छोड़ने से साफ इनकार कर दिया था।

तीनों ने पार्टी अनुशासन तोड़ा है : लख्मी सिंह
लक्ष्मी सिंह ने पत्र लिखकर बताया कि बहुजन समाज पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर यूनिट ने सतवीर गुर्जर (दादरी के पूर्व विधायक), नरेंद्र भाटी डाढ़ा (जेवर विधानसभा से प्रत्याशी) और वीरेंद्र डाढ़ा (पूर्व चैयरमेन जिला पंचायत) तीनों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। इन तीनों पर अनुशासनहीनता अपनाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगे। जांच में यह आरोप सही पाए गए हैं। जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है।

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शरीक रहने का आरोप
उन्होंने पत्र जारी करते हुए बताया कि उनको पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होते हुए देखा गया है। पहले तीनों को पार्टी ने चेतावनी दी। कहा गया कि वह बसपा विरोधी गतिविधियों में शामिल ना हों। उसके बावजूद तीनों की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया। जिसके बाद पार्टी को मजबूरी में इन तीनों को निष्कासित करना पड़ा है। लखमी सिंह ने पत्र जारी करते हुए कहा कि अब इन तीनों का पार्टी से कोई मतलब नहीं है।

मायावती का गृह जनपद है गौतमबुद्ध नगर
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का गृह जनपद है। ऐसे में इन तीनों नेताओं की पार्टी से बर्खास्त भी बड़े मायने रखती है। दादरी के पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर को मायावती का सबसे निकट माना जाता है। इस कार्रवाई के बाद गौतमबुद्ध नगर बहुजन समाज पार्टी में खलबली का माहौल है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बसपा से जुड़ा बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल सकता है।

अन्य खबरें