ग्रेटर नोएडा : ऐप के जरिए होगा कूड़े का निस्तारण, सीईओ नरेंद्र भूषण बोले- ‘निर्धारित वक्त में पूरी होंगी परियोजनाएं’

Tricity Today | सीईओ नरेंद्र भूषण



कोरोना के कहर से उबर रहे गौतमबुद्ध नगर में प्रशासनिक कार्यों में तेजी आ रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण (CEO Narendra Bhushan IAS) रोजाना रुके हुए विकास कार्यों और प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। शुक्रवार को सीईओ ने कूड़ा प्रबंधन को लेकर चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की। अब ग्रेटर नोएडा में कूड़ा उठाने, उसको अलग-अलग करने,  निस्तारण करने आदि की जानकारी एक ऐप से मिलेगी। यह ऐप विकसित किया जा रहा है। उन्होंने इन योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। कहा कि किसी तरह की बाधा न आए। 

वेस्ट सेन्टर परियोजना के लिए बनी योजना
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को गति देने के लिए ऑनलाइन बैठक की। बैठक में एसीईओ दीप चन्द्र, ओएसडी सचिन कुमार सिंह, ओएसडी शिव प्रताप शुक्ला, जीएम परियोजना एके अरोड़ा, सलिल यादव आदि मौजूद रहे। सीईओ ने बताया कि डिसेन्ट्रलाइज्ड वेस्ट, सीएण्डडी वेस्ट, सामुदायिक शौचालय, सफाई आदि को लेकर योजनाएं चल रही हैं। बैठक में इन सभी योजनाओं की चर्चा की गई। प्रस्तावित वेस्ट सेन्टर परियोजना के लिए आवश्यक निर्माण मशीनरी, तकनीकी सहायता को लेकर चर्चा हुई। 

ऐप के जरिए पता चलेगा
इस सेन्टर के लिए 1500 से 2000 वर्गमीटर भूमि की जरूरत होगी। यह जमीन प्राधिकरण देगा। इस सेन्टर में कूड़ा पहुंचाया जाएगा। यहां पर कूड़ा अलग-अलग किया जाएगा। कूड़ा निस्तारण के लिए एक ऐप भी विकसित किया जायेगा। इसमें ड्राई वेस्ट को उठाने, अलग-अलग करने तथा निस्तारण की जानकारी मिल सकेगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने अफसरों से कहा है कि इन प्रोजेक्ट को तय समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराएं। इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

अन्य खबरें