गौतमबुद्ध नगर में अजब-गजब मामला : होली पर हुई मिलावटखोरों की जांच अभी तक अधूरी, दीपावली पर फिर शुरू हुआ अभियान, जानिए पूरा मामला

Google Image | Symbolic Image



Noida News : गौतमबुद्ध नगर खाद्य विभाग लोगों की इतनी चिंता करता है, इस बात का अंदाजा आप इस खबर के माध्यम से लगा सकते हो। बाजारों में मिलावटखोर के खिलाफ अभियान चलाया जाता है, लेकिन सिर्फ इस बात में कमी आती है कि रिपोर्ट कब आएगी। 

जांच अभी अधूरी है
खाद्य विभाग की टीम ने इस साल होली पर जिले से 46 नमूनों की जांच प्रयोगशाला में भेजी थी, लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है और दिवाली आ गई है। अब दिवाली पर फिर मिलावटखोर के खिलाफ अभियान चलाकर दुकानदारों द्वारा बनाए गए मिष्ठान की जांच की जाएगी, लेकिन अबकी बार की गई जांच अगली साल होली पर आएगी। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हो कि खाद्य विभाग की टीम लोगों की सेहत का कितना ध्यान रख रही है।

पिछली दीवाली की रिपोर्ट अब तक नहीं आई
एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल नवंबर के महीने में दीपावली थी। उस समय खाद्य विभाग ने अभियान चलाकर ग्रेटर नोएडा और नोएडा समेत काफी इलाकों में मिठाई से लेकर तेल और दूध की जांच की थी। पूरे जनपद से केवल 65 नमूने लिए गए और लखनऊ भेजा गया। आज इन बातों को 11 महीने हो गए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक रिपोर्ट नहीं आ पाई है।

यानी कि नोएडा सबसे पीछे
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा को छोड़कर पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में केवल 15 दिनों के भीतर प्रयोगशाला से रिपोर्ट आ जाती है। इससे ना ही केवल मिलावटखोर लोगों के खिलाफ कार्रवाई होती है। बल्कि, सैकड़ों लोगों की जान भी बच जाती है। आपको बता दें कि मिलावटी मिठाई खाने के बाद लोगों की सेहत पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है।

अन्य खबरें