गौतमबुद्ध नगर से खास रिपोर्ट : 11 महीनों में 1845 लोग हुए लापता, लड़के-लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा

Google Image | Symbolic Image



Gautam Buddha Nagar : गौतमबुद्ध नगर गुमशुदगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी 2022 से लेकर 1 नवंबर 2022 तक 1845 गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह आंकड़े जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क के द्वारा दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार इस साल सबसे ज्यादा गुमशुदगी के मामले दर्ज किए गए हैं।

फेस-टू कोतवाली क्षेत्र में सबसे ज्यादा संख्या
जानकारों की माने तो गुम होने वाले लोगों में सबसे ज्यादा लोगों की संख्या 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक होती हैं। यानी कि 18-30 आयु के लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा लापता हुए हैं। अगर पूरे जनपद की बात की जाए तो पूरे जिले में सबसे ज्यादा गुमशुदगी फेस-टू कोतवाली क्षेत्र में दर्ज की गई है। करीब 11 महीनों में फेस-टू कोतवाली क्षेत्र में 309 गुमशुदगी के मामले दर्ज किए गए हैं। 

एक भी ट्रांसजेंडर गायब नहीं
रिपोर्ट की माने तो 2021 में 1542 लोग लापता हुए थे और 2022 में अब तक 1845 लोग लापता हुए हैं, लेकिन इन दोनों साल में जिले में एक भी ट्रांसजेंडर गायब नहीं हुआ है। इसके अलावा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी काफी कम लापता हुए हैं।

2022 के 11 महीने में कौन से थाने में से कितने लोग लापता :
फेस-टू कोतवाली से 309 लोग लापता
सेक्टर-49 कोतवाली से 189 लोग लापता
सूरजपुर कोतवाली से 111 लोग लापता 
बिसरख कोतवाली से 78 लोग लापता 
दादरी कोतवाली से 81 लोग लापता 
बादलपुर कोतवाली से 78 लोग लापता 
सेक्टर-39 कोतवाली से 69 लोग लापता 
सेक्टर-24 कोतवाली से 57 लोग लापता
सेक्टर-58 कोतवाली से 12 लोग लापता
सेक्टर-20 कोतवाली से 48 लोग लापता

अन्य खबरें