ग्रेटर नोएडा में चर्चा-ए-आम : जो किसान करते हैं प्रदर्शन, उसमें से कुल 3 प्रमुख नेताओं को प्राधिकरण ने दिया करोड़ों का लाभ

Tricity Today | Greater Noida



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जो प्रमुख किसान नेता हंगामा करते हैं, उनको प्राधिकरण से जबरदस्त लाभ मिला है। ये वो किसान नेता हैं, जिनके नेतृत्व में प्रदर्शन होता है। इनकी एक कॉल पर हजारों लोग आ जाते हैं और अब इन प्रमुख किसान नेताओं को प्राधिकरण से करोड़ों रूपये का लाभ मिला है। इसकी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब यह जिले में चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। इस मामले में किसान नेता डॉ.रुपेश वर्मा से बातचीत की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं किया।

डॉ.रुपेश वर्मा के पिता को भूमि का लाभ
किसान सभा के अध्यक्ष डॉ.रुपेश वर्मा के पिता अजीत सिंह को उनकी कृषि भूमि पर आबादी के नाम पर लीजबैक का लाभ प्राप्त हुआ। खसरा नंबर 689 में 0.6680 हेक्टेयर और 0.1260 हेक्टेयर कृषि भूमि पर यह लाभ 18 सितंबर 2010 को प्रदान किया गया था। जिससे परिवार को राहत और स्थायित्व का लाभ मिला।

हरेंद्र खारी और परिवार को 23,737 वर्ग मीटर भूमि का आबादी लाभ
किसान सभा के नेता हरेंद्र खारी के पिता जगत सिंह को खसरा नंबर 205, 581, 579, 426 और 458 में लगभग 23,737 वर्ग मीटर भूमि पर आबादी का लाभ प्राप्त हुआ है। प्राधिकरण के अनुसार इन खसरों में जमीन को आबादी के नाम पर सुरक्षित किया गया है। विशेष रूप से खसरा नंबर 205 में सर्वे रिपोर्ट में केवल एक बोरिंग दिखाया गया था, लेकिन फर्जी तरीके से 144 वृक्ष दर्शाकर 27.72 लाख रुपये की राशि प्राधिकरण से प्राप्त की गई। इस मामले की भी गहन जांच की जा रही है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

अजय चौधरी को भी मिला आबादी लाभ
किसान नेता अजय चौधरी भी किसान सभा के एक प्रमुख सदस्य हैं। उनको भी खसरा नंबर 170, 187, 268, 269 और 455 में 16,828 वर्ग मीटर भूमि पर आबादी का लाभ मिला है। यह निर्णय उनके परिवार के भविष्य और उनकी कृषि भूमि की सुरक्षा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

अन्य खबरें