बढ़ते प्रदूषण से बुरा हाल : ग्रेटर नोएडा तीसरा और नोएडा पांचवा सबसे अधिक प्रदूषित शहर की श्रेणी में पहुंचे 

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : सर्दी के मौसम में प्रदूषण के बढ़ने की शुरुआत हो गई है और दिल्ली का एक्यूआई पहले ही कई दिनों से रेड जोन में बना हुआ है। अब दिल्ली से सटे नोएडा शहर में वायु प्रदूषण का स्तर भी इस सीजन में पहली बार 300 के पार पहुंच गया है। जिसके कारण यह रेड जोन में चला गया है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 312 दर्ज किया गया, वहीं नोएडा का एक्यूआई 304 रहा। इस संदर्भ में देश में ग्रेटर नोएडा तीसरा और नोएडा पांचवा सबसे प्रदूषित शहर रहा। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट का एक्यूआई 330 से अधिक दर्ज किया गया
नोएडा में भी एक्यूआई उच्च स्तर पर पहुंच गया है, जबकि ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई येलो और ऑरेंज जोन में था। शनिवार को ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 232 रहा लेकिन रविवार को स्थिति और बिगड़ गई और ग्रेटर नोएडा वेस्ट का एक्यूआई 330 से अधिक दर्ज किया गया। यूपीपीसीबी के अधिकारियों के अनुसार पिछले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है। जिसका मुख्य कारण हवा का न चलना, सड़कों पर धूल, और बढ़ता जाम है। त्योहारों के दौरान वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

अक्टूबर में प्रदूषण का स्तर फिर से रेड और येलो जोन में
ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई इस साल जून में भी रेड जोन में पहुंच गया था, लेकिन बारिश के कारण जुलाई, अगस्त और सितंबर में स्थिति बेहतर रही। अक्टूबर में प्रदूषण का स्तर फिर से रेड और येलो जोन में आ गया है। इस बीच यूपीपीसीबी द्वारा प्रदुषण की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। कुछ समय पहले यूपीपीसीबी ने कार्रवाई करते हुए दनकौर के नवादा गांव के पास एक हॉट मिक्स प्लांट को सील कर दिया है। जो बिना अनुमति के चल रहा था और प्रदूषण नियमों का पालन नहीं कर रहा था। 

अन्य खबरें