Greater Noida Breaking: मास्क लगाने के लिए कहा तो युवक ने क्लिनिक में की फायरिंग, गुंडा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

Tricity Today | मौके पर लगी भीड़



ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में स्थित एक डॉक्टर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। हमला सिर्फ इस बार पर हुआ, क्योंकि क्लीनिक के डॉक्टर ने एक युवक को मास्क लगाने के लिए बोला था। जिस पर क्लीनिक में आया युवक नाराज हो गया और कुछ समय बाद अपने साथियों के साथ वापस आया और डॉक्टर पर फायरिंग करने चला गया। इस मामले के बाद पूरे इलाके में दहशत हो गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकि आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। 

मास्क पहनने के लिए बोला तो फायरिंग की
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा अंतर्गत दादूपुर गांव में एक डॉक्टर राजाराम एक क्लीनिक चलाते है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर राजाराम के क्लीनिक पर गुरुवार की दोपहर को फूलपुर का रहने वाला एक युवक परमीत नाम का एक दवाई लेने आया था। लेकिन परमीत ने मास्क नहीं लगाया था। जिस पर डॉक्टर ने उसको मास्क लगाने के लिए बोला, इस बात पर परमीत नाराज हो गया और गाली-गलौज करता हुआ क्लीनिक से चला गया। 

डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला
डॉक्टर राजाराम ने बताया कि कुछ समय बाद परमीत अपने दोस्त राहुल के साथ बाइक पर आया और क्लीनिक में घुसकर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद परमीत और राहुल फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

गुंडा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके परमीत के दोस्त राहुल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी परमीत की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

अन्य खबरें