ग्रेटर नोएडा: भूमाफिया ने किसान की जमीन पर अवैध कब्जा किया, पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की

Google Image | पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की



Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव के रहने वाले किसान के दो बेटों ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि भू माफियाओं ने जमीन पर उगी फसल को नष्ट कर दिया और चारों तरफ की गई तार फेंसिंग को उखाड़ कर फेंक दिया है। भू माफिया जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने की नियत से कब्जा कर रहे हैं। किसान के बेटों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


बिसरख गांव के रहने वाले एक किसान के बेटे रिंकू भाटी और हिमांशु भाटी ने पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि दो भूमाफियाओं ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। खेत में उगी बाजरे की फसल को नष्ट कर दिया। चारों तरफ लगी तार फैंसिंग को उखाड़ कर फेंक दिया है। आरोप है कि भूमाफिया जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने का प्लान बना रहे हैं। 

जबकि यह जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अधिसूचित क्षेत्र में आती है। पीड़ितों ने बिसरख कोतवाली पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि पूर्व में भी इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस का कहना है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें