अच्छी खबर : ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के वैक्सीनेशन कैंप में 200 पत्रकारों ने लगवाया टीका, परिजनों को भी मिला फायदा

Tricity Today | पत्रकारों ने लगवाया टीका



ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब (Greater Noida Press Club) में शहर के पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कोरोना वैक्सीनेशन का आयोजन करवाया है। इस कैंप में पत्रकारों ने ड्राइव इन वैक्सीनेशन करवाया है। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के इस प्रयासों से शहर के 200 पत्रकारों और उनके परिजनों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। कुछ दिनों पहले प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने जिले के डीएम सुहास एलवाई से ग्रेटर नोएडा में पत्रकारों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग की थी। 

मीडियाकर्मियों के लिए जरुरी है वैक्सीनेशन : ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल ने बताया कि जिला प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा ने पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए शहर के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का रविवार को आयोजन किया है। जिसमें ग्रेटर नोएडा के करीब 200 पत्रकार और उनके परिजनों ने कोरोना वैक्सीनेशन करवाया है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा लगाई गए इस कैम्प पर डीएम सुहास एलवाई का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी लगातार यही कोशिश है कि शहर के हर एक पत्रकार को कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द मिले। क्योंकि मीडियाकर्मियों पर कोरोना का खतरा लगातार मंडराता रहता है। 

पत्रकारों को मिला ड्राइव इन वैक्सीनेशन का फायदा : ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के महासचिव सुनील पांडे ने बताया कि रविवार को शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में पत्रकारों के लिए ड्राइव इन वैक्सीनेशन किया गया है। जिसमें पत्रकारों को बिना इंतजार करें कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल और सभी पदाधिकारियों के प्रयासों से ग्रेटर नोएडा के पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए ड्राइव इन वैक्सीनेशन कैंप लगा है।

रोहित प्रियदर्शन ने बताया कि पत्रकारों के लिए ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने अलग से ही कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है। जिससे पत्रकारों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। बिना किसी उलझन के पत्रकारों को आसानी से कोरोना वैक्सीन की डोज मिल जाए।

इंदिरा गांधी कला केंद्र में भी वैक्सीनेशन कैंप चालू : मनीष तिवारी ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फिलहाल अभी सिर्फ नोएडा के ही इंदिरा गांधी कला केंद्र में पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। यह कैंप नोएडा मीडिया क्लब के माध्यम से चलाया जा रहा है। लेकिन ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल के प्रयासों से ग्रेटर नोएडा में भी पत्रकारों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। जिसमें अधिकतर पत्रकारों ने और उनके परिजनों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है।

कैलाश चंद ने बताया कि भारत के हर एक नागरिक को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। जिन भी व्यक्ति के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वह बिल्कुल गलत है। केंद्र सरकार लोगों को कोरोना लगवाने के लिए लगातार जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना आवश्यक है।

अशोक तोगड़ ने बताया कि शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के अमित सिंह ने शहर के पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी मदद की है। उन्होंने बताया कि पत्रकार लोगों तक खबर पहुंचाने के लिए फिल्ड में जाते है, अलग-अलग प्रकार के लोगों से बाते करते है। समाज में जाकर लोगों की समस्या सुनते है। इसलिए जिले के हर एक पत्रकार को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए।  

कोविड का टीका जरूर लगाएं, तभी जीतेंगे हम : वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाराशर ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में देश के सभी नामी और प्रति प्रतिष्ठित मीडिया घरानों का मुख्यालय हैं। ज्यादातर चैनल गौतमबुद्ध नगर से ही लाइव होते हैं। इसकी वजह से यहां पर मीडिया कर्मियों की संख्या लाखों में है। कोरोना संक्रमण काल में भी मीडियाकर्मी जान की परवाह किए बिना खबरें इकट्ठे करने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे हैं। इस वजह से उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण होने का ज्यादा खतरा है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी अपील किया कि वह कोविड का टीका जरूर लगाएं।

अन्य खबरें