त्योहारों पर सरकार को ग्रेटर नोएडा देगा 4 करोड़ रुपये : 106 बसों से मियाद पूरी की उम्मीद, चंद दिनों में होगा 7 लाख किलोमीटर सफर तय

Tricity Today | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा डिपो से चलने वाली 106 बसों के माध्यम से रोडवेज विभाग त्योहारों के दौरान करीब 4 करोड़ रुपये राजस्व जुटाने की तैयारी कर रहा है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल के बराबर राजस्व हासिल करने के लिए बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। 

पिछले वर्ष 4.66 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया था
पिछले साल दिवाली के साथ भैया दूज और छठ पूजा के दौरान 157 बसों ने 19 रूटों पर चलकर 4.66 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया था। इस साल मियाद पूरी कर चुकी 50 बसें डिपो से बाहर हो गई हैं। केवल 106 बसें 18 रूटों पर संचालित हो रही हैं। हालांकि, इस साल का राजस्व लक्ष्य 3.69 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसे पूरा करने के लिए बसों पर दो-दो चालक और परिचालक लगाए गए हैं।

300 फेरे लगाएंगी बसें
बसों की संख्या कम होने के बावजूद पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 200 फेरे बढ़ाए गए हैं, जिससे कुल 300 फेरे लगाए जाएंगे। अनुमान है कि ये बसें लगभग 7.68 लाख किलोमीटर चलेंगी, जिससे विभाग को 4 करोड़ रुपये का राजस्व मिल सकेगा। विभाग को उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 20 फीसदी अधिक राजस्व प्राप्त होगा।

अन्य खबरें