History Sheeter Blowing Notes Outside Mosque In Greater Noida
ट्राईसिटी टुडे की खबर का असर : ग्रेटर नोएडा में मस्जिद के बाहर नोट उड़ाने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 21 वर्षों की गुंडागर्दी के बाद राजनीति करने चला था
Greater Noida : जुमे की नमाज के बाद दादरी थाने के हिस्ट्रीशीटर ने मस्जिद के बाद नोटों की बारिश की थी। इसकी वीडियो आपके पसंदीदा न्यूज़ वेबपोर्टल 'ट्राईसिटी टुडे' ने प्रमुखता से चलाई थी। जिसके बाद दादरी पुलिस ने तत्काल इस मामले में एक्शन लेते हुए वीडियो चलने के थोड़ी देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपी हिस्ट्रीशीटर को जिला न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा। शाहिद पर एक दर्जन से भी ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
दादरी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है शाहिद
शाहिद मेवाती दादरी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसका भाई नईम मेवाती दादरी नगर पालिका का सभासद है। वह भूमाफिया है। दबंग किस्म का व्यक्ति है। शाहिद गौतमबुद्ध नगर का टॉप-10 क्रिमिनल है। उसके खिलाफ दादरी कोतवाली में 14 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, बलवा, तोड़फोड़, घर में घुसकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और तमाम दूसरे आरोपों में 14 मुकदमे चल रहे हैं।
गरीबों की जमीन पर कर रखा है कब्जा
शाहिद और उसके सभासद भाई ने दादरी कस्बे में गरीब लोगों की जमीन पर कब्जे कर रखे हैं। ऐस ही राजकुमार प्रेमी करीब दो वर्षों से धक्के खा रहे हैं। उनकी कस्बे के बीचोंबीच बेशकीमती जमीन पर इन दोनों भाइयों ने कब्जा करके बेच दिया है। वहां खुलेआम घर बनाए जा रहे हैं। राजकुमार ने कहा, "नगर पालिका के सभासद नईम मेवाती और उसके भाई शाहिद ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस जमीन पर प्लॉट बनाकर बेच रहे हैं। जो लोग इनसे प्लॉट खरीद रहे हैं, वह सब घर बना रहे हैं। नियाज अली, खालिद अली, आसमोहम्मद, इकराम, यामीन और फज्जू इनके गैंग में बन। इन सबने मेरी जमीन पर अवैध कब्जा किया है। जब कोविड-19 महामारी चल रही थी तो लॉकडाउन के कारण मैं घर से बाहर नहीं निकल सकता था। इन लोगों ने इस बात का फायदा उठाकर मेरी जमीन बेच डाली है।"
21 वर्षों से गुंडागर्दी में, अब पॉलिटिक्स करने की तैयारी
शाहिद के खिलाफ दादरी कोतवाली में पहला मुकदमा साल 2001 में दर्ज किया गया था। ये मामला मारपीट, कातिलाना हमले और जान से मारने की धमकी देने का था। वह करीब 21 वर्षों से गुंडागर्दी, अवैध वसूली, जमीनों पर कब्जा करने और हत्या जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त है। मिली जानकारी के मुताबिक अब शाहिद राजनीति में जाने की तैयारी कर रहा है। वह दादरी नगर पालिका के आने वाले चुनाव के लिए तैयारी में जुटा है। आपके पसंदीदा न्यूज़ वेबपोर्टल 'ट्राईसिटी टुडे' ने शाहिद की वीडियो काफी गंभीरता से चलाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसको दबोच लिया है।