Tricity Today | व्यापारियों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा का मुख्य बाजार जगत फार्म है, जहां पर रोजाना हजारों लोग शॉपिंग करने के लिए आते हैं। जगत फार्म में इस समय सभी बड़ी समस्या अवैध कब्जे की है। यहां पर रेहड़ी और ठेलों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। जिसकी वजह से आने वाले ग्राहकों को अपनी कार खड़ी करने की जगह नहीं मिलती, जिससे बाजार में ग्राहक कम आते हैं और व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है।
अतिक्रमण के कारण व्यापार पर असर
व्यापारी मुकुल गोयल ने बताया कि जगत फार्म बाजार में रेहड़ी और ठेलों की संख्या काफी अधिक हो गई। सभी जगह रेहड़ी और ठेले की वजह से ग्राहकों के लिए पार्किंग की कोई जगह नहीं बचती। इसके कारण ग्राहक बाजार आने से कतराते हैं, जिससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। त्योहारों के समय भी बाजार में ग्राहक नहीं आ पाते और हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
महिला ग्राहकों के प्रति असामाजिक व्यवहार
मंजीत सिंह ने बताया कि अलावा बाजार में आने वाली महिला ग्राहकों के साथ ठेले वालों द्वारा भद्दे कमेंट्स और गलत व्यवहार की घटनाएं भी आम हो गई हैं। इससे महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठते हैं और वे बाजार आने से डरती हैं। जगत फार्म के व्यापार मंडल ने इस समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से अपील की है।
व्यापार मंडल की मांग
व्यापार मंडल का कहना है कि बाजार की इस स्थिति को सुधारने के लिए तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए। व्यापार मंडल ने पुलिस-प्रशासन से निवेदन किया है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें, जिससे ग्राहकों और व्यापारियों को राहत मिल सके। बाजार में ठेलों के अतिक्रमण को हटाकर उचित पार्किंग की व्यवस्था की जाए और महिला ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।