ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत : अजरबैजान से लौटते समय हुआ प्लेन क्रैश, विदेश मंत्री समेत 9 लोग मरे

Tricity Today | ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत



Greater Noida Desk : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। ईरान की गवर्नमेंट न्यूज़ एजेंसी IRNA द्वारा यह जानकारी दी गई है। रविवार की शाम को यह हादसा कब हुआ। अजरबैजान से लौटते वक्त इब्राहिम का विमान रविवार की शाम 7:00 बजे के आसपास कहीं गुम हो गया था। विमान में राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री समेत 9 लोग सवार थे। सभी लोगों की प्लेन क्रैश में मौत हो गई।

कहां हुआ हादसा
यह हादसा अजरबैजान के बॉर्डर के पास ईरान के वर्जेघन शहर में हुआ है। वर्जेघन शहर पहाड़ी इलाका है। प्लेन की तलाश में रेस्क्यू टीम वहां पर 15 घंटे से जुटी हुई थी। हादसे वाले इलाके में तेज बारिश और कोहरे की वजह से विमान का पता लगाने में बहुत मुश्किलें आ रही थीं। इसी दौरान तलाशी करते समय तीन बचावकर्मी भी लापता हो गए। इसके बाद रेस्क्यू टीम को सोमवार की सुबह अजरबैजान की पहाड़ियों में हेलीकॉप्टर का मलवा नजर आया। जांच करने के बाद देश की मेडिकल अस्सिटेंट रेड क्रिसेंट का कहना है कि दुर्घटना में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है।

ईरान और अजरबैजान के बांध उद्घाटन से लौटे थे रईसी
न्यूज़ एजेंसी IRNA के मुताबिक बीते 19 मई रविवार को रईसी अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव के साथ बांध के उद्घाटन से लौट रहे थे। ये बांध अज़रबैजान और ईरान ने मिलकर बनाया था। रईसी की आखिरी तस्वीरें भी उसी कार्यक्रम की थीं। कुछ तस्वीरें वहां से लौटते वक्त की है, जब वह हेलीकॉप्टर में बैठ रहे थे।

प्लेन में कुल कितने लोग सवार थे
ईरान की स्टेट मीडिया द्वारा बताया गया है कि प्लेन में रईसी के साथ विदेश मंत्री होसैन, पूर्वी अज़रबैजान के गवर्नर मलिक रहमती और तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम मौजूद थे। इन लोगों के साथ-साथ हेलीकॉप्टर के पायलट और को पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड भी शामिल थे। इन सभी लोगों की भी मौत हो गई।

अन्य खबरें