गौतमबुद्ध नगर निकाय चुनाव परिणाम : जहांगीरपुर में हाथी ने पकड़ी रफ्तार, हल लेकर मूलचंद पीछे, कमल पांचवें नंबर पर

Tricity Today | जहांगीरपुर नगर पंचायत परिणाम



Greater Noida News : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की मतगणना (UP Nikay Chunav Results) तेजी से चल रही है। गौतमबुद्ध नगर के सभी नगर निकायों से जुड़े रुझान मिल रहे हैं। जहांगीरपुर नगर पंचायत के लिए अब तक 4,955 मतों की गणना की जा चुकी है। तीसरे राउंड से जुड़े आंकड़े जिला प्रशासन ने जारी किए हैं। इस राउंड में 1,582 वोट गिने गए हैं। जिनमें से 64 वोट रद्द कर दिए गए हैं। इस तरह उम्मीदवारों को 1,518 वोट मिले हैं।

बसपा प्रत्याशी ने अच्छी बढ़त हासिल की
जहांगीरपुर नगर निकाय के निर्वाचन अधिकारी डॉ.छत्रपाल सिंह की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार फराईम बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें अब तक 1,272 वोट मिल चुके हैं। दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार मूलचंद शर्मा हैं। उन्हें अब तक 902 वोट मिल चुके हैं। निर्दलीय उम्मीदवार गजेंद्र को 896 वोट मिले हैं और वह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। चौथे नंबर पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जाने आलम हैं। उन्हें 700 वोट मिल चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी का यहां बुरा हाल है। बीजेपी के उम्मीदवार जयप्रकाश शर्मा 651 वोट हासिल करके पांचवें नंबर पर हैं। इस तरह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जहांगीरपुर नगर निकाय में बुरी तरह पिछड़ गई है। बहुजन समाज पार्टी के फराईम अपने निकटतम प्रतिद्वद्वी से 370 वोट आगे हैं। 

खास बात यह है कि जहांगीरपुर नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार शुरू से ही पिछड़ रहा है। यहां शुरू से मुकाबला बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार गजेंद्र के बीच है। मतगणना आगे बढ़ी तो मुकाबले में बहुजन समाज पार्टी ने बढ़त बनाई। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का पैतृक जिला है।

जहांगीरपुर नगर पंचायत के ये 11 उम्मीदवार
एमएस कुरेशी : राष्ट्रीय लोक दल 
जगवीर सिंह : आम आदमी पार्टी 
जयप्रकाश शर्मा : भारतीय जनता पार्टी 
जाने आलम : समाजवादी पार्टी 
फराईम : बहुजन समाज पार्टी 
अरुण कौशिक : निर्दलीय 
केशव : निर्दलीय 
गजेंद्र : निर्दलीय
मूलचंद शर्मा : निर्दलीय 
सचिन गोयल : निर्दलीय 
संजय कुमार : निर्दलीय

अन्य खबरें