शाहबेरी अग्निकांड : हादसे की सूचना मिलते ही खुद मौके पर पहुंचे जेसीपी रविशंकर, पुलिस वालों ने जान पर खेलकर बचाई 50 लोगों की जान

Tricity Today | बीच में खडे़ जेसीपी रविशंकर



Greater Noida West : शनिवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में स्थित एक बिल्डिंग में आग लग गई थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही इसकी सूचना कमिश्नर ऑफिस को प्राप्त हुई, तभी गौतमबुद्ध नगर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रविशंकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस वालों ने आग पर काबू पाकर लोगों को बाहर निकाला हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रविशंकर ने बताया कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। रवि शंकर ने खुद इस ऑपरेशन का नेतृत्व किया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने अपनी जान पर खेलकर बिल्डिंग में फंसे 50 लोगों की जान बचाई।

शनिवार सुबह की घटना
शाहबेरी में दिन निकलते ही एक बड़ा हादसा हुआ है। शाहबेरी में स्थित अवैध बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त बिल्डिंग में काफी लोग मौजूद थे। घटना के बाद पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। लोगों ने किसी तरीके से अपनी जान बचाई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे के दौरान 50 लोग बिल्डिंग में फंस गए। मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम और बिसरख कोतवाली पुलिस टीम को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम और बिसरख पुलिस टीम ने बिल्डिंग में फंसे 50 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

कई बिल्डरों ने सैकड़ों लोगों की जान खतरे में डाली
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में कई अवैध बिल्डिंग बनी हुई हैं। यहां पर आए दिन बड़े-बड़े हादसे होते रहते हैं। इन बिल्डिंग में ना फायर एनओसी है और ना ही कोई लीगल दस्तावेज। अवैध शाहबेरी को बसाने वालों ने शहर के हजारों लोगों की जान खतरे में डाल दी है। अब इन जानलेवा बिल्डरों की वजह से एक और बड़ा हादसा हुआ है।

दो अवैध इमारतें गिरने से 9 लोगों की मौत
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित शाहबेरी में बीते 17 जुलाई 2018 को दो अवैध इमारतें गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। शाहबेरी कांड में उत्तर प्रदेश सरकार और नोएडा पुलिस ने एक से बढ़कर एक सख्त कार्रवाई की है। अभी तक इस मामले में कई बिल्डरों की करोड़ों रुपए की सम्पति कुर्क हो चुकी हैं। यह न्यायालय के आदेश पर हुआ है।

अन्य खबरें