गौतमबुद्ध नगर में बेहतर शिक्षा को लेकर बड़ा कदम : जेवर, दनकौर, दादरी के स्कूलों को मिलेंगे 120 प्रिंसिपल समेत 170 टीचर

Google Image | Symbolic Image



Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में बेहतर शिक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल,नोएडा के प्राथमिक विद्यालयों 170 शिक्षकों में से कम से कम 120 जूनियर प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल को बदला जाएगा। 150 से कम छात्रों वाले स्कूलों में प्रभारी शिक्षक ही प्रिंसिपल होंगे। इसके साथ ही जिन स्कूलों में 150 से ज्यादा छात्र पढ़ रहे हैं वहां पर उन प्रिंसिपल को भेजा जाएगा। योजना के मुताबिक हर स्कूल में 30 छात्रों के लिए एक टीचर अनिवार्य है।

50 से कम छात्र वाले स्कूल 
अधिकारियों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में 152 स्कूल हैं। जिनमें से ज्यादातर जेवर, दनकौर और दादरी में है। जिनमें 125 प्राथमिक विद्यालय, 15 संयुक्त विद्यालय और 17 उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। 50 से कम छात्र हैं। अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में शिक्षकों की संख्या कम है। इसी को देखते हुए अब कम छात्रों वाले स्कूलों में से टीचर्स को ज्यादा संख्या वाले स्कूल में भेजने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, भविष्य में स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों की संख्या में बदलाव हो सकता है। 

शिक्षकों की संख्या में वृद्धि
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 50 शिक्षकों का समायोजन होगा। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। शिक्षा विभाग विशेष विषयों के लिए अतिरिक्त शिक्षकों की सूची बना रहा है, जिन्हें कम शिक्षकों वाले विद्यालयों में दोबारा आवंटित किया जाएगा। यह निर्णय छात्रों के भविष्य के लिए आवश्यक है क्योंकि इससे उन विद्यालयों को मदद मिलेगी, जिन्हें शिक्षकों की आवश्यकता है। 

इतने छात्रों पर इतने टीचर्स 
एनई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्राथमिक विद्यालयों के लिए छात्र-शिक्षक अनुपात 30:1 है। इस प्रकार, 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक, 60 विद्यार्थियों पर दो शिक्षक, 61 से 90 विद्यार्थियों पर तीन शिक्षक, 91 से 120 विद्यार्थियों पर चार शिक्षक और 200 विद्यार्थियों के मध्य पर पांच शिक्षक होंगे।

अन्य खबरें