यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीम : 48 घंटे बाद खुलेगी लाखों में से 361 लोगों की लॉटरी, सभी तैयारी पूरी

Google Image | Yamuna Authority



Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित आवासीय स्कीम RPS जीरो 8 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसमें 10 अक्टूबर को ड्रॉ आयोजित किया जाएगा। इस योजना में आवेदकों की भारी संख्या दर्ज की गई है, जो इस आवासीय योजना के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।

2,22,035 आवेदन प्राप्त हुए
इस योजना के तहत अलग-अलग प्लॉटों के आकार के लिए कुल 2,22,035 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 120 वर्गमीटर प्लॉट के लिए 67,197 आवेदन आए हैं। जबकि 162 वर्गमीटर प्लॉट के लिए 44,181 आवेदन दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 200 वर्गमीटर प्लॉट के लिए 2512, 300 वर्गमीटर के लिए 59163, 500 वर्गमीटर के लिए 9777 और एक हजार वर्गमीटर के प्लॉट के लिए 3658 लोगों ने आवेदन जमा किए हैं। सबसे बड़े 4,000 वर्गमीटर प्लॉट के लिए भी 1,089 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

20 आवेदकों ने अपनी एप्लिकेशन वापस ले ली
इस योजना में कुल 1,87,577 लोगों ने आवेदन किए हैं। जिनमें से एकमुश्त भुगतान करने वाले आवेदकों की संख्या 1,87,570 है। जबकि किस्तों में भुगतान करने वालों की संख्या 14,374 है। वहीं, एकाधिक आवेदन करने वालों की संख्या 264 रही। जबकि आवेदन भरने के बाद 20 आवेदकों ने अपनी एप्लिकेशन वापस ले ली है।

अन्य खबरें