ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर : ट्रक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचला, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

Google Photo | Symbolic Photo



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पैदल व्यक्ति की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ, जब एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए 45 वर्षीय वीरपाल को कुचल दिया। वीरपाल बिसरख मोड़ से रोजा जलालपुर की ओर पैदल जा रहे थे।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि घटना 17 अक्टूबर की दोपहर की है। मृतक के भाई श्रीपाल द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर बताया गया कि वीरपाल किसी निजी काम से बाहर निकले थे। जैसे ही वे सड़क पार कर रहे थे। तभी अचानक एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ट्रक और चालक की तलाश में जुटी हुई है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें