ग्रेटर नोएडा के पीएसी जवान की मौत :  मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा में था तैनात, परिवार में मचा कोहराम

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा के पीएसी जवान की मौत



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल निवासी एक पीएसी जवान की सोमवार देर रात मथुरा में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बैरक में संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लगने से जवान की मौत हुई है। घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया। घायल अवस्था में उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पीएसी जवान कृष्ण जन्मभूमि पर तैनात था। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के मृतक जवान के परिजन मथुरा पहुंच गए हैं।  

कैंप में लहुलुहान अवस्था में मिला शव 
बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात पीएसी जवानों की एक टीम ड्यूटी के लिए कैंप के लिए निकल रही थी। इस दौरान भट्टा पारसौल निवासी पीएसी जवान सुधीर अपने साथियों से कुछ सामान लेने बात कह कर वापस बैरक में चला गया। कुछ देर बाद साथियों ने गोली चलने की आवाज सुनी। सभी भागकर वापस कैंप में पहुंचे तो उन्होंने बिस्तर पर सुधीर का लहूलुहान अवस्था में पाया, उसके सिर से खून निकल रहा था।  इसके बाद दलनायक अमर सिंह, पीएसी जवान रोबिन, अरविंद सिंह, दीपू चौधरी और रामवीर सुधीर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर एचएन प्रभाकर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों को दी सूचना
दलनायक अमर सिंह ने पीएसी 15वीं बटालियन के आगरा स्थित कंट्रोल रूम, एसपी सुरक्षा, रिफाइनरी थाने, कंट्रोल रूम 45वीं बटालियन और परिजनों को पीएसी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भट्टा पारसौल में छाया मातम
इस घटना की सूचना मृतक जवान के परिजनों को दी गई है। सूचना के बाद से भट्टा पारसौल गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण गमगीन हैं। सभी हैरान हैं कि सुधीर हादसे का शिकार हुआ है या उसने आत्महत्या की है। फिलहाल गांव के लोग शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।

अन्य खबरें