हौसला अफ़जाई : विधायक धीरेंद्र सिंह ने कोरोना वॉरियर्स को कॉफी सर्व कर बढ़ाया उत्साह, बोले- ‘ग्रामीण क्षेत्र में सेवाएं देने के लिए धन्यवाद’

यमुना सिटी | 3 साल पहले |

Tricity Today | कोरोना वॉरियर्स को कॉफी सर्व करते विधायक धीरेंद्र सिंह



जेवर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गुरुवार को कोरोना वॉरियर्स को स्वयं कॉफी बनाकर पिलाई। वह क्षेत्र में स्थित बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेने पहुंचे थे। धीरेंद्र सिंह ने वहां तैनात कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें स्वयं कॉफी सर्व किया। वैक्सीनेशन केंद्र के रूप में चालू होने के पश्चात गुरुवार को बिलासपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों व वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की सुविधा के लिए वाटर कूलर और सैनिटाइजिंग मशीन लगवाई गई। 

बिलासपुर स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प हुआ
दरअसल विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के प्रयासों से बिलासपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर धीरे-धीरे डॉक्टर्स ड्यूटी कर रहे हैं। यहां मेडिकल उपकरणों के पहुंचने से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ है। यह स्वास्थ्य केंद्र जरूरतमंदों की आवश्यकता को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भाजपा विधायक ने इसी महीने बंद पड़े बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का ताला खुलवाकर वहां मेडिकल सेवाएं शुरू कराई थीं। ताकि क्षेत्र के जरूरतमंद अपना इलाज करा सकें। साथ ही वैक्सीनेशन आरंभ हो जाने के पश्चात काफी दूर-दूर से लोग इस स्वास्थ्य केंद्र पर आने लगे हैं। 

डॉक्टर व कर्मचारियों को कॉफी सर्व किया
इसे देखते हुए गुरुवार को एक्टिव सिटीजन टीम ग्रेटर नोएडा के प्रयास और भारत क्लब मलेशिया द्वारा उपलब्ध कराए गए वाटर कूलर तथा चाय-कॉफी मशीन को उक्त अस्पताल में लगवाया गया। मशीन से निकले कॉफी के पहले 6 कप कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किए गए। ये सभी ग्रामीण क्षेत्र के इस अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने स्वयं अपने हाथों से उपस्थित डॉक्टर व कर्मचारियों को कॉफी सर्व किया। 

सैनिटाइजेशन मशीन इंस्टॉल कराई गई
बाहरी लोगों के आवागमन से संक्रमण को रोकने के लिए एक सैनिटाइजेशन मशीन भी इंस्टॉल कराई गई। उपस्थित लोगों से जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि ’’आज आप सभी लोगों के सहयोग से यह अस्पताल दिनोंदिन बेहतर सुविधाओं से युक्त होकर क्षेत्र की जनता के काम आ रहा है। मेरा प्रयास होगा कि यहां और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों। जिससे आने वाले समय में हम आस-पास के ग्रामीणों को बेहतरीन मेडिकल सेवा उपलब्ध करा पाएं।’’

रामपुर खादर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सूरत बदलेगी           
इससे पहले विधायक ग्राम रामपुर खादर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने वहां संबंधित अधिकारियों को शीघ्र इसका संचालन शुरू करने का निर्देश देते हुए ग्रामवासियों से सहयोग की अपील की। गुरुवार से ही इ, अस्पताल में साफ-सफाई व बिजली फिटिंग आदि कार्य आरंभ करा दिए गए हैं। शीघ्र ही रामपुर खादर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी जनता के लिए शुरू हो जाएगा। इसके लिए आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। दो-तीन दिन में इस अस्पताल को भी चालू करा दिया जाएगा।

अन्य खबरें