Greater Noida : एस्टर पब्लिक स्कूल में 'मॉडल संयुक्त राष्ट्र संघ 2024' का आगाज, एनसीआर के 300 छात्रों ने लिया हिस्सा

Tricity TodayGreater Noida | एस्टर पब्लिक स्कूल में 'मॉडल संयुक्त राष्ट्र संघ 2024' का आगाज



Greater Noida News : एस्टर पब्लिक स्कूल में शनिवार को "एस्टर मॉडल संयुक्त राष्ट्र संघ-2024" का उद्घाटन हुआ। इस आयोजन के पहले दिन ग्रेटर नोएडा और नोएडा के प्रमुख विद्यालयों के करीब 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने का मंच प्रदान करना था। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में व्यक्तिगत आपराधिक गतिविधियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया। 

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में महिलाओं और बच्चों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव, विस्थापन के साथ शरणार्थी जैसे गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। वहीं, संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र में आय और असमानता जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय राजनीतिक पार्टी मीटिंग में आरक्षण नीति पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार की भूमिका में विभिन्न विषयों पर निष्पक्ष ढंग से लेख, कार्टून और फोटो प्रस्तुत किए। 

इन स्कूलों के बच्चे हुए शामिल
इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यालयों में एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन, डीपीएस ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर वैली स्कूल नोएडा, रामाज्ञा स्कूल नोएडा, सर्वोत्तम स्कूल नोएडा एक्सटेंशन, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा, ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, डीपीएस केपी, और डीपीएस गाजियाबाद शामिल हैं। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों को वैश्विक मुद्दों की समझ प्रदान करने का प्रयास कर रहा है, बल्कि उन्हें संवाद और विचार-विमर्श के माध्यम से समाधान खोजने के लिए भी प्रेरित कर रहा है।

अन्य खबरें