गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर : घर बनकर तैयार, लेकिन गायब 10 हजार खरीदार, ढूंढते-ढूंढते अफसरों के छूटे पसीने

Tricity Today | symbolic Image



Greater Noida News : इस बात को जानकर आप भी हैरान हो जाओगे कि 16,000 फ्लैट बनाकर तैयार हो गए। जिनमें से 6000 लोगों ने अपने फ्लैट पर हैंडोवर ले लिया है, लेकिन 10 हजार लोग ऐसे हैं। जो अपना घर लेने नहीं आए हैं। इस बात से एनबीसीसी भी काफी हैरान है। ऐसा पहली बार हुआ है कि घर बनाकर तैयार है और उसमें रहने के लिए लोग नहीं आ रहे हैं। इस बात को खुलासा एनबीसी के अध्यक्ष केपी महादेव स्वामी ने किया है।

वर्ष 2019 में शुरू हुआ था प्रोजेक्ट
केपी महादेवास्वामी ने एक न्यूज़ चैनल को बताया, "आम्रपाली प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। एनबीसीसी का प्रोजेक्ट वर्ष 2019 में कोविड टाइम में मिला था। इसमें सरकार की तरफ से कोई फंडिंग नहीं मिली है। यह एक प्राइवेट प्रोजेक्ट था, जिसमें पैसा कई जगह डाइवर्ट हो गए थे। एनबीसीसी को एक आंकड़ा दिया गया था, जिसमें यह था कि इतना पैसा आएगा और इतना जाएगा। एनबीसीसी के पास 3700 करोड़ रुपये आने थे, लेकिन सिर्फ 2200 करोड़ रुपये ही आए।"

मार्च 2025 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
केपी महादेवास्वामी ने आगे बताया, "इसके बाद भी एनबीसीसी ने काम नहीं रोका। एनबीसीसी खुद बैंक से लोन लेकर इसमें पैसे लगा रही है। एनबीसीसी ने 16000 फ्लैट्स पूरा कर दिया है। जिसमें से 14000 और फ्लैट्स दिसंबर तक सुप्रीम कोर्ट रिसीवर को हैंडओवर कर देंगे। इसके बाद 4-5 हजार जो फ्लैट बचेगा, उसे भी अगले साल यानी मार्च 2025 तक पूरा कर देंगे।"

16,000 फ्लैट तैयार हुए
उन्होंने बताया, "एनबीसीसी ने 16000 फ्लैट तैयार कर दिया है, लेकिन उसमें मुश्किल से 6000 लोग ही मकान अभी तक लिया है। आज के दिन हमारे पास 8-9 हजार मकान बनकर तैयार है। अन्य कारणों से इसमें देरी हो रही है। एनबीसीसी की तरफ से कोई देरी नहीं हो रही है। कोर्ट रिसीवर ऑफिस बायर्स के पैमेंट को वेरिफाई कर रहे हैं। इन लोगों ने आम्रपाली को जो पैसा दिया है, उसका बायर्स हिसाब मांग रहे हैं। रिसीवर चेक कर रहा है कि किस बैंक से पैमेंट हुआ, कौन सा चेकबुक से आपने आम्रपाली को पैसा दिया है? डॉक्यूमेंटेशन और वेरिफिकेशन में देरी हो रही है। हमारे तरफ से कोई देरी नहीं हुई है।"

10 हजार लोग मकान लेने के लिए नहीं
एनबीसी के अध्यक्ष का कहना है, "आम्रपाली प्रोजेक्ट में टोटल 46000 फ्लैट थे, जिसमें आम्रपाली ने 40000 फ्लैट खुद बेचे थे। एनबीसीसी ने अभी तक 6000 फ्लैट्स बेचे हैं। शुरुआत में 5000 फ्लैट ही एनबीसीसी को बेचना था, लेकिन इसमें कुछ डिफॉल्टर निकल कर आ गए तो उसकी संख्या बढ़ गई। आज के डेट में हमने 6002 मकान बेच दिया है। अभी 400 और प्लैट एनबीसीसी के पास बचे हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाह रहा हूं कि अभी और भी डिफॉल्टर निकल कर आ रहे हैं। अभी तक 10000 लोग मकान लेने के लिए नहीं आया है। अगर नहीं आएगा तो इसे भी बेचना ही पडे़गा।"

अन्य खबरें