ग्रेटर नोएडा से खास खबर : आम्रपाली के 5 प्रोजेक्ट्स से NBCC को होगा 15 हजार करोड़ का फायदा, 38 हजार फ्लैट्स को पूरा करना का लक्ष्य

Tricity Today | आम्रपाली के 5 प्रोजेक्ट्स से NBCC को होगा फायदा



Greater Noida News : सरकारी स्वामित्व वाली निर्माण कंपनी एनबीसीसी ने कहा कि वह ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली समूह की 5 निर्माणाधीन परियोजनाओं में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से 13,500 अतिरिक्त फ्लैट बनाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन परियोजनाओं में इस्तेमाल नहीं हुई जमीन पर निर्माण की अनुमति दी है। इसके बाद एनबीसीसी के लिए नए फ्लैट बनाने का रास्ता साफ हुआ है।

38,000 फ्लैटों को पूरा करना का लक्ष्य
एनबीसीसी को आम्रपाली समूह की रुकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने का काम सुप्रीम कोर्ट ने सौंपा हुआ है। एनबीसीसी को 38,000 फ्लैटों को पूरा करने और इसे खरीदारों के सुपुर्द करने के लिए कहा गया था। आम्रपाली की अटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए ‘आम्रपाली स्थगित परियोजना निवेश पुनर्निर्माण प्रतिष्ठान’ (एस्पायर) इकाई का गठन किया गया था।

75 एकड़ जमीन के विकास की अनुमति दे दी
एनबीसीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक केपी महादेवस्वामी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आम्रपाली समूह की पांच आवासीय परियोजनाओं में करीब 75 एकड़ जमीन के विकास की अनुमति दे दी है। इस जमीन का अभी तक इस्तेमाल नहीं हुआ था। महादेवस्वामी ने आगे कहा कि हमारे अनुमानों के मुताबिक इस जमीन पर हम करीब 80 आवासीय टावर बना सकेंगे। जिनमें 13500 फ्लैट मौजूद होंगे। इनके निर्माण पर करीब 10,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

6,000 फ्लैट खरीदारों को सौंपे भी जा चुके
एनबीसीसी को नए बनने वाले फ्लैटों की बिक्री से 15,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। इससे वह लंबित परियोजनाओं की निर्माण लागत को पूरा करने और बैंक ऋण चुकाने एवं स्थानीय विकास प्राधिकरणों को वैधानिक भुगतान करने में सक्षम हो जाएगी। महादेवस्वामी ने आगे कहा कि अभी तक आम्रपाली समूह की परियोजनाओं में लगभग 16,000 फ्लैट का निर्माण पूरा कर लिया गया है और 6,000 फ्लैट खरीदारों को सौंपे भी जा चुके हैं। दिसंबर 2024 तक 21,000 अन्य फ्लैट भी सौंप दिए जाएंगे।

अन्य खबरें