ग्रेटर नोएडा : कोरोना संक्रमित गांवों में पहुंचे कोविड प्रभारी नरेन्द्र भूषण, मरीजों से की बातचीत

Tricity Today | कोरोना संक्रमित गांवों में पहुंचे कोविड प्रभारी नरेन्द्र भूषण



मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और कोविड-19 प्रभारी अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा के उन गांवों का दौरा किया है। जिन गांवों में कोरोना संक्रमित मामले निकल रहे है। उन्होंने जमीनी स्तर पर जाकर निरीक्षण किया है।

ग्रेटर नोएडा में स्थित घोडी बछेडा गांव में कोरोना के मामले काफी तेजी के साथ बढते जा रहे है। जिसकी जानकारी मिलने पर नरेन्द्र भूषण अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया है। उन्होंने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण के संबन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया है। 

इस दौरान उन्होंने कोविड से प्रभावित मरीजों से सीधें संवाद किया और उनसे हाल-चाल जाना है। मरीजों से होम आईसोलेशन और मेडिसिन किट आदि की आपूर्ति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी लिये जाने हेतु 03 कोविड मरीजों और उनके परिवारों से स्वयं मिलकर स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान उनके साथ प्राधिकरण के अधिकारी एके अरोडा महाप्रबन्धक, आरए गौतम वरिष्ठ प्रबन्धक, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. संजीव, सीएचसी प्रभारी दादरी, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम और आशा वर्कर्स आदि भी उपस्थित रहे। 

इस दौरान नरेन्द्र भूषण ने कहा कि, कोविड-19 के मरीजों की दवाईयां और मेडिकल किट आदि उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। संबन्धित मरीजों को शीर्ष प्राथमिकता पर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। कंटेंटमेंट जोन और कोविड मरीजों के क्षेत्रों में सघन रूप से सेनेटाईजेशन और साफ-सफाई का अभियान चलाया जाए।

 

अन्य खबरें