गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटों में कुल 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। वही 149 लोगों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमित 3 लोगों की मौत हुई है। जिले में वर्तमान में कुल 730 कोरोना वायरस से ग्रसित एक्टिव मरीज बचे हैं। उम्मीद है कि अगले 1 से 2 दिन में मरीजों की संख्या 600 से कम हो जाएगी और जिले से लॉकडाउन हट जायेगा।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में गुरुवार को कोरोना वायरस के 40 नए मरीज और आ गए है। इसी समय के दौरान 149 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए है। अब तक जनपद में 61,359 लोग कोरोना वायरस से मुक्त हो गए है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिले में 3 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। अब तक जिले में 453 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। जिले में इस समय 730 एक्टिव मामले है। जिस दिन जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 600 से कम हो जाएगी। उस दिन गौतमबुद्ध नगर से लॉकडाउन हट जायेगा। उसके बाद सिर्फ शाम के 7 बजे से अगली सुबह 7 बजे तक कोरोना नाईट कर्फ्यू लग जायेगा।