Greater Noida : NPCL ने वोडाफोन के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानिए क्यों

Tricity Today | NPCL और वोडाफोन



सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के ईकोटेक-टू स्थित एनपीसीएल की अंडरग्राउंड विद्युत लाइन को क्षतिग्रस्त करने पर वोडाफोन कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि जान बूझकर साढ़े पांच लाख का नुकसान पहुंचाया गया है। एनपीसीएल की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

शहर के ईकोटेक टू में एनपीसीएल की अंडर ग्राउंड केबिल पड़ी हुई है। बीते नौ फरवरी की रात एनपीसीएल के अधिकारियों को पता चला कि लाइन में फाल्ट हुआ है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि वोडाफोन कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा कंपनी की केबिल डाली जा रही है। जिस कारण एनपीसीएल की लाइन क्षतिग्रस्त हुई और एनपीसीएल को साढ़े पांच लाख का नुकसान हुआ। 

ठेकेदार विमल यादव से भरपाई के लिए कहा गया तो वह पहले तैयार हुआ लेकिन बाद में मना कर दिया। नुकसान की भरपाई नहीं करने पर वोडाफोन कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें