गौतमबुद्ध नगर : अवैध शराब के कारोबारियों पर लगाम के लिए नंबर जारी, डीएम बोले- ‘दोषियों को दिलाएंगे मृत्यु दंड’

Google Image | अवैध शराब के कारोबारियों पर लगाम के लिए नंबर जारी



गौतमबुद्ध नगर के पड़ोसी जिले अलीगढ़ में अवैध जहरीली शराब पीने से 80 लोगों से ज्यादा की मौत के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासनिक अमला लगातार ठेकों और मॉडल शॉप पर बिक्री की जा रही शराब की गुणवत्ता की जांच कर रहा है। साथ ही शराब बनाने के अवैध अड्डों और तस्करी करने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। अब जिला आबकारी विभाग ने एक पहल करते हुए 8 नंबर जारी किए हैं। लोगों से अपील की गई है कि अवैध शराब की बिक्री या तस्करी के बारे में कोई भी जानकारी इन नंबरों पर दे सकते हैं। 

जानलेवा है मिलावटी शराब
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM Suhas LY IAS) ने निवासियों से अपील की है कि अवैध शराब की दुकानों से मदिरा खरीद कर उसका सेवन न करें। इसमें मिथाइल अल्कोहल हो सकता है। यह एक तरह का घातक विष है। इसके सेवन करने  व्यक्ति की आंखों की रोशनी भीजा सकती है। साथ ही जान जाने का खतरा बना रहेगा। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग निजी स्वार्थ के चलते अन्य राज्यों से अवैध मदिरा की तस्करी, अवैध शराब बनाते और बेचते हैं। इस तरह से तैयार अवैध मदिरा मे कई जहरीले केमिकल मिले हो सकते हैं। जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से फीडबैक भी मांगा है। 

इन नंबरों पर दें जानकारी
अवैध अड्डों पर बिकने वाली शराब के संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने लोगों से फीडबैक देने की अपील की है। डीएम ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले दोषियों को आजीवन कारावास या 10 लाख तक का जुर्माना या दोनों एवं मृत्यु दण्ड की सजा का प्रावधान है। लोगों से सीधे जुड़े रहने के लिए आबकारी विभाग के सभी अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री या तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलने पर निवासी मोबाइल नंबर 9454465654, 9454466423, 9454466424, 9454466425, 9454466426, 9454466427, 9454466428, 9454466429 पर जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। अवैध शराब के कारोबारी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अन्य खबरें