ग्रेटर नोएडा वेस्ट : घोटालेबाजों की शिकायत करने वाले वकील को पुलिस ने भेजा नोटिस, अब सीएम से करेंगे शिकायत

Google Image | Greater Noida Authority



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट एरिया के खैरपुर गुर्जर गांव के एडवोकेट ने 6 प्रतिशत आबादी भूखंड घोटाले में मुख्य कार्यपालक अधिकारी से शिकायत की। अब वकील को यह शिकायत करना महंगा पड़ गया है। गौतमबुद्ध नगर के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के वकील समेत उनके परिवार के पांच लोगों को धारा 107 और 116 में निरूद्ध कर दिया है। अब वकील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वाले एडवोकेट विनोद कुमार वर्मा के भतीजे सुमित कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर 2022 को 9 बजे गांव के जगदीश पुत्र महावीर, सतीश पुत्र कुंवरपाल समेत कई लोगों ने उनके घर में आकर धमकी दी। हाथों में हथियार लिए इन लोगों ने एडवोकेट को जान से मारने की धमकी दी। सुमित ने बताया कि उन्होंने इकोटेक-3 थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब उल्टा इकोटेक-3 थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर पंकज देव पांडेय ने एडवोकेट विनोद वर्मा, अमित, धर्मेंद्र, सुभाष और सुमित आदि को आरोपी बना दिया है। एडवोकेट के परिवार के पांच लोगों को सहायक पुलिस आयुक्त-3 की ओर से धारा-111 सीआरपीसी के तहत नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। एडवोकेट विनोद वर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे।

अन्य खबरें