Greater Noida : किसान एकता संघ का धरना तीसरे दिन समाप्त, इन मांगों पर बनी सहमति

Tricity Today | किसान एकता संघ का धरना तीसरे दिन समाप्त



Greater Noida News : किसान एकता संघ द्वारा बिजली समस्याओं और अन्य 12 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन शनिवार 21 सितंबर को तीसरे दिन समाप्त हुआ। धरने का नेतृत्व राष्ट्रीय संरक्षक बाली सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन सिंह प्रधान ने किया। 

किसानों से बातचीत करने पहुंचे अफसर
संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि धरना तीसरे दिन भी जारी रहा, जिसमें किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं पर जोर दिया गया। करीब 2 बजे जिला प्रशासन की ओर से एडीएम मंगलम दुबे, एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी अरविंद कुमार, एनपीसीएल प्रशासन के सार्थक गांगुली और सुबोध त्यागी धरना स्थल पर किसानों से वार्ता करने पहुंचे।

इन मुख्य मांगों पर भी लगी मुहर
वार्ता के दौरान 12 सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुई, जिसमें सभी मांगों पर सहमति बनी। प्रशासन ने बिजली चोरी के मुकदमों और डूब क्षेत्र में किसानों को एक सप्ताह के भीतर बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू करने का लिखित आश्वासन दिया। धरना स्थल पर प्रिंस पंडित, चौधरी बाली सिंह, देशराज नागर, श्रीकृष्ण बैसला, अखिलेश प्रधान, विक्रम नागर और प्रमोद शर्मा समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

अन्य खबरें