Greater Noida : परी चौक पर पुरुषों के लिए पब्लिक टॉयलेट बंद, केवल पिंक शौचालय खोलें

Tricity Today | पिंक शौचालय



Greater Noida : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों के लिए प्राधिकरण ने जगह-जगह पर टॉयलेट की व्यवस्था की हुई है लेकिन कई बार व्यवस्था खराब रहने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समाजसेवी लोग अक्सर व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आवाज उठाते रहते हैं। ऐसे ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा परी चौक पर 2 पिंक टॉयलेट बनाए गए हैं। एक पुरुष टॉयलेट परी चौक पर है लेकिन वह बंद है और एक पुरुष टॉयलेट नोएडा जाने वाले मार्ग पर लगभग 500 मीटर की दूरी पर है।

परी चौक पर हो पुरुष  टॉयलेट का निर्माण
समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने कहा कि कासना, दनकौर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ मार्ग वाले राहगीर को एक पिंक बनाया गया है। यहां पर एक जेंट्स टॉयलेट भी होना चाहिए कुछ लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहां पर लोग खुले में शौच करते हैं, जिससे वातावरण भी दूषित होता है और परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, यहां राहगीरों से भी जानना चाहा तो उनकी भी यही एक मांग है कि पुरुष टॉयलेट अवश्य होना चाहिए। लोगों की मांग पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण परी चौक पर पुरुष टॉयलेट का निर्माण करवाएं।

अन्य खबरें