अपना घर अपने नाम : सुपरटेक वालों जल्द मिलेगी खुशखबरी, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो हजार फ्लैट की रजिस्ट्री का इंतजार खत्म होगा 

Google Image | Symbolic Image



Supertech Real Estate News : सुपरटेक के प्रोजेक्ट में फ्लैट की रजिस्ट्री का कई साल से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर जल्द आ सकती है। सुपरटेक कंपनी ने 930 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान करने की पेशकश की है। सुपरटेक ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने समाधान के लिए विस्तार से योजना पेश की और करीब दो हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री करने का आग्रह किया है। अगर प्राधिकरण इसे मान लेता है तो फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी। 

किस प्रोजेक्ट में कितने फ्लैट अटके
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज-1 में 1322 फ्लैट, इको विलेज-3 में 574 और जार (czar ) सुइट  में 65 फ्लैट के खरीदार बिना रजिस्ट्री के काफी समय समय से अटके हुए हैं। 

कहां फंसा था मामला
राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLT) ने शिकायतों के बाद 25 मार्च 2022 को कंपनी की तीनों परियोजनाओं के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई की थी। इसके बाद सुपरटेक ने इसे चुनौती दी। तब कंपनी को कहा गया कि इको विलेज-2 को छोड़कर बाकी सभी परियोजनाओं को आईआरपी की देखरेख में पूरा किया जाए। मई में एनसीएलएटी ने बाकी के समाधान के लिए इजाजत दी थी।

कैसे होगा समाधान
कंपनी 2022 से दिवालिया कार्यवाही का सामना कर रही है। अब कंपनी ने 930 करोड़ बकाया देने की इच्छा जाहिर की है और प्राधिकरण यदि मान जाता है तो ये प्रोजेक्ट एनबीसीसी के पास जा सकते हैं, जिसके लिए वह तैयार है। इससे पहले आम्रपाली के प्रोजेक्ट्स भी एनबीसीसी के हवाले हुए थे। एनसीएलटी में चल रहे सुपरटेक लिमिटेड के मामले में एनबीसीसी से प्रोजेक्ट को पूरा करने का सुझाव उसके मुख्य कर्जदाता बैंक यूनियन बैंक ने दिया था। बैंक का अकेले इको विलेज-टू में ही लगभग 432 करोड़ रुपये सुपरटेक पर बकाया है।

अन्य खबरें