ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : नए साल पर कॉलेज में हुई समोसा पार्टी, खाने के बाद 40 टीचर पहुंचे अस्पताल

Tricity Today | symbolic Image



Greater Noida News : नए साल पर ग्रेटर नोएडा के दनकौर में स्थित गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज में जश्न मानना टीचरों पर भारी पड़ गया। कॉलेज के 40 टीचर फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट करवाया, लेकिन हालत नाजुक होने के बाद सभी को कासना में स्थित जिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल ने हलवाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

क्या है पूरा मामला
गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल गिरीश कुमार वत्स ने बताया कि सोमवार को नए वर्ष के अच्छे मौके पर समोसा पार्टी रखी गई। दनकौर में स्थित एक दुकान से 40 समोसे मंगाए गए। उनका आरोप है कि समोसा खाने के बाद कॉलेज के करीब 40 टीचर फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। समोसा खाने के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया।

अधिकारियों के बयान
इस मामले में दनकौर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं, खाद्य विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर टीम मौके पर भेजी गई। बहुत जल्द पता चल जाएगा कि 40 टीचर किस कारण बीमार हुए।

अन्य खबरें