Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग के 6 भूखंड की योजना सोमवार को लॉन्च की है। इसमें 18 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग के 6 भूखंडों की योजना सोमवार को लॉन्च की गई है। इसमें 18 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। भूखंडों का आवंटन नीलामी के माध्यम से 26 अप्रैल को किया जाएगा।
कितना होगा रेट
उन्होंने बताया कि सभी भूखंड सेक्टर-22 डी में है, जो नोएडा एयरपोर्ट के पास होंगे। इनका आवंटन दर 30,750 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी ग्रुप हाउसिंग भूखंड स्कीम की योजना लॉन्च की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि इस बार नियम सख्त रखे गए हैं। ई- नीलामी से ही भूखंड आवंटित किए जाएंगे। उनके अनुसार 3.5 से 10 एकड़ तक के प्लाट इस योजना में लॉन्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब आठ भूखंड आवंटित किए जाएंगे।